Bihar News : पुलिस को चकमा देकर भागा मंत्री रेणु देवी का भाई, अब एसपी के सामने सरेंडर, घर पर ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची थी पुलिस

रिपब्लिकन न्यूज, बेतिया

by Jyoti
0 comments

Bihar News में मंत्री रेणु देवी का भाई पीनू सुर्खियों में है। आत्मसमर्पण के दौरान कोर्ट से फरार हुए पीनु के घर पुलिस ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची। अब उसने एसपी के सामने सरेंडर कर दिया है।

मंत्री रेणु देवी के भाई रवि उर्फ पीनू ने बेतिया एसपी शौर्य सुमन के सामने किया आत्मसर्पण

Renu Devi : मंत्री रेणु देवी के भाई पर पुलिस का एक्शन, सरेंडर

बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम और मंत्री रेणु देवी के भाई पीनु के खिलाफ पुलिस का एक्शन तेज हो गया है। कोर्ट में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए पीनु के घर पुलिस ढोल-नगाड़े के साथ पहुंच गई।गाजे-बाजे के साथ पुलिस ने आरोपी पीनू के घर इश्तहार चिपकाया। आखिरकार उसने एसपी के सामने सरेंडर कर दिया है। बेतिया पुलिस ने मंत्री रेणु देवी के भाई पीनू के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया है।। बेतिया पुलिस शनिवार को गाजे-बाजे के साथ पीनू डॉन के घर पहुंच गई। पुलिस के दवाब में उसने आत्मसमर्पण कर दिया है।

Bettiah News : ढोल-नगाड़े के साथ पीनू के घर पहुंची पुलिस

मंत्री रेणु देवी के भाई ने पीनू ने शिवपूजन महतो को हथियार के बल पर अगवा कर जबरन जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद और पीड़ित के बयान पर पुलिस ने आरोपी पीनू और उसकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। अपहरण कांड में जिस पिस्टल का प्रयोग किया गया था वह पिस्टल उसकी पत्नी श्रद्धा के नाम पर था।इसलिए पुलिस ने पति और पत्नी दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

Ravi Alias Peenu : एसपी के सामने पीनू का आत्मसमपर्ण

पुलिस ने पीनू को सरेंडर करने के लिए तीन दिनों का समय दिया था। 15 जनवरी को बेतिया न्यायालय में पीनू सरेंडर करने भी पहुंचा था, लेकिन न्यायालय की कार्यवाही समाप्त होने के कारण सरेंडर की कार्यवाही नहीं हो पाई। बेतिया पुलिस पीनू की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय में सादे लिबास में मौजूद थी। तब पीनू डॉन पुलिस को चकमा देकर न्यायालय से निकलने में कामयाब हो गया। शनिवार को बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर पुलिस पीनू डॉन के घर बैंड-बाजे के साथ पहुंची। पुलिस ने पीनू के घर इश्तहार चस्पा कर दिया। इसके बाद रवि उर्फ़ पीनू डॉन ने बेतिया एसपी शौर्य सुमन के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से घबराए पीनू डॉन ने मजबूरन आत्मसमर्पण कर दिया है। ऐसे में यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। पीनू को लेकर पुलिस काफी दवाब में भी थी। क्योंकि मामला मंत्री के भाई का था। ऐसे में कई तरह के आरोप भी लग रहे थे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on