Bihar News : नीतीश के शासन में अफसर बेलगाम, मंत्री का छलका दर्द, कॉल नहीं उठाते, दिन में तो उठा लीजिए

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News एक बार फिर Bihar में अफसर राज चर्चा में है। भाजपा कोटे के मंत्री का दर्द छलक पड़ा है। अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि फोन तो उठा लीजिए…।

Bihar Land Survey review meeting cm nitish kumar bihar news
मंत्री प्रेम कुमार ने बिहार में अफसरशाही का लगाया आरोप (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar में अफसरशाही पर उठते रहे हैं सवाल

बिहार में अफसरशाही कितनी है इसकी बानगी हर रोज देखने को मिलती है। कुछ दिन पहले ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का वीडियो सामने आया था। जब उन्होंने बिजली विभाग के जूनियर अभियंता को फोन पर फटकार लगाई थी। इसके बाद भाजपा के काद्यावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने अफसरशाही पर अपना दर्द बयां किया। कहा, ‘मैं दो बार केंद्रीय मंत्री रहा, 6 बार सांसद बना, 3 बार विधायक चुना गया। बेटा भी अभी बीजेपी एमपी है। फिर भी नीतीश कुमार के अधिकारी नहीं सुनते हैं मेरी बात।’ इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तीखा प्रहार किया था। अब एक बार फिर भाजपा कोटे के मंत्री का दर्द छलक पड़ा है। दर्द यह कि अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते हैं। मंत्री के नंबर से फोन जाने के बावजूद ना तो फोन उठता है और ना ही बाद में फोन का जवाब दिया जाता है।

ना तो दिन में फोन उठाते हैं और ना ही रात में फोन उठाते हैं : प्रेम कुमार

मंत्री Prem Kumar का दर्द… कॉल बैक भी नहीं करते

मंगलवार को पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समारोह था। इस दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार चिड़ियाघर के अधिकारियों की पीठ थपथपा रहे थे। लेकिन उनका दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की हालत यह है कि घड़ी देखकर दफ्तर आते-जाते हैं। ज्यादातर अधिकारी ऐसे हैं जो ना तो दिन में फोन उठाते हैं और ना ही रात में फोन उठाते हैं। मंत्री ने ऐसे अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने की बात कही। ऐसे अफसरों से गुजारिश करते हुए मंत्री ने कहा कि कम से कम दिन में तो फोन उठाइए। मंत्री का दर्द यह भी था कि फोन नहीं उठाने वाले अधिकारी वापस कॉल बैक भी नहीं करते।

Watch Video

अफसरशाही नहीं है, अफसर यमराज है : हुकुमदेव नारायण

कुछ दिन पहले मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा, ‘मेरे गांव में जाएं….उस गांव में मेरा जन्म हुआ, मैं मुखिया बना। मेरे पिताजी स्वतंत्रता सेनानी हैं। अटल जी के शासनकाल में दरभंगा में मेरा गांव आदर्श गांव बना। गांव में बने पुल के पास दो स्पैन बंद हैं और एक स्पैन खुला है। इसके बाद लोगों ने मुझसे इस बात की शिकायत की थी। तब दरभंगा ब्लॉक के सीओ से मैंने कहा था। वो यहां आए और वो खाने-पीने के बाद बोले कि पानी निकलने का रास्ता है। बाद में वो सीओ भ्रष्टाचार में सस्पेंड भी हो गए। BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा है कि बिहार में अफसरशाही हावी है। हुकुमदेव नारायण सिंह ने कहा, ‘मैं दो बार केंद्रीय मंत्री रहा, 6 बार सांसद बना, 3 बार विधायक चुना गया। बेटा भी अभी बीजेपी एमपी है। फिर भी नीतीश कुमार के अधिकारी नहीं सुनते हैं मेरी बात।’ जब बीजेपी नेता से पूछा गया कि क्या बिहार में अफसरशाही हावी है? तब इसपर हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि अभी नीतीश के राज में जो अफसरशाही है वो अफसरशाही नहीं है, अफसर यमराज है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on