Bihar News में चोरों की यह करतूत चर्चा में है। कंबल ओढ़कर पहुंचे चारों ने दवाई दुकान से दवा और कंडोम की चोरी की है।
Patna News : पटना में चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
चोरों को आपने ज्वेलरी उड़ाते हुए देखा होगा। महंगी गाडियां गायब करते हुए सुना होगा। कभी-कभी तो आपका पाला ऐसे चोरों से पड़ा होगा। लेकिन राजधानी पटना की सड़कों पर घूमते चोरों की करतूत ने खुद पुलिस को हैरान कर दिया है। क्राइम कैपिटल बन चुके पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में 6 अपराधी नजर आ रहे हैं। कंबल ओढ़ कर पहुंचे अपराधियों ने दवा दुकान से दवाई और कंडोम की चोरी की है।
Patna Police : कैश के साथ दवा और कंडोम की भी चोरी
राजधानी में बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाना इलाके का है। यहां चिरैयांटांड़ पुल स्थित एक दवा दुकान में चोरी की अजीब घटना हुई है। 6 की संख्या में रहे शातिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान का शटर टेढ़ा कर अंदर प्रवेश किया और 25 हजार नगद के साथ दवा और कंडोम की चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी दुकानदार के द्वारा थाने के दी गई है। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में 6 की संख्या में रहे कंबल ओढ़ के आए चोर नजर आ रहे हैं।
1 comment
[…] कंडोम चोर…मेडिसिन शॉप से ये कैसी चोरी? […]