Bihar Police : थानेदार से DIG ने कहा…वहां रेड करो, SHO ने डीआईजी को दारू के साथ कर लिया गिरफ्तार

रिपब्लिकन न्यूज, लखीसराय

by Jyoti
0 comments

Bihar Police के एक थानेदार को कई दिनों से कॉल आ रहा था। मैं डीआईजी बोल रहा हूं। उक्त जगह पर रेड करो। अब थानेदार ने फोन करने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया है।

लखीसराय पुलिस ने थानेदारों को फोन कर गलत सूचना देने वाले फर्जी डीआईजी को किया गिरफ्तार (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar News : लखीसराय में फर्जी डीआईजी शराब के साथ गिरफ्तार

हेलो…थानेदार साहब। हम डीआईजी बोल रहे हैं। उक्त इलाके में बड़ी आपराधिक वारदात होने वाली है। अपराधी जमा हैं। जाइए टीम के साथ छापेमारी कीजिए। थानेदार के सरकारी नंबर पर एक कॉल आता है और थानेदार उस इलाके में रेड करने चले जाते हैं। इसी बीच फोन करने वाला शख्स दूसरे इलाके में शराब की डिलीवरी करने निकल पड़ता है। कई दिनों तक यह सिलसिला चलने के बाद थानेदार को फोन करने वाले पर संदेह हुआ। लिहाजा उन्होंने नंबर की पड़ताल की तो होश उड़ गए। अब पुलिस ने थानेदार को फोन करने वाले फर्जी डीआईजी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला लखीसराय से सामने आया है।

Lakhisarai News : थानेदारों को फोन पर देता था निर्देश

लखीसराय पुलिस ने डीआईजी बनाकर पुलिस पदाधिकारी को हड़काने वाले और शराब की डिलीवरी करने वाले एक शख्स को की गिरफ्तार किया है। रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने नदियावा गांव के रहने वाले दिलखुश कुमार उर्फ छोटू को दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार, दिलखुश उर्फ छोटू थानेदारों को फोन कर खुद को डीआईजी बताता था। वह थानेदारों को गलत सूचना देता था। थानेदारों को अवैध खनन करने वालों, शराब तस्करों और पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देता था। कई दिनों से वह यह खेल खेल रहा था। इसी बीच रामगढ़ चौक थाना पुलिस को जानकारी मिली कि उन्हें फोन करने वाला शख्स कोई डीआईजी नहीं बल्कि एक शराब तस्कर है।

Lakhisarai Police : पुलिस को डाइवर्ट कर खुद करता था शराब तस्करी

इस बार शातिर ठग दिलखुश उर्फ छोटू ने थानेदार को शराब के नशे में फोन लगाया। थानेदार को यह समझते देर नहीं लगी कि यह डीआईजी के नाम पर धोखाधड़ी से जुड़ा मामला है। गिरफ्तारी के वक्त दिलखुश के पास से दो बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह युवक शराब तस्करी के धंधे में लगा था। थानेदार को फोन कर युवक गलत सूचना देता था और पुलिस को डाइवर्ट करता था। दूसरी तरफ रास्ता साफ होने के बाद शराब की डिलीवरी करने निकल पड़ता था। हालांकि गिरफ्तार छोटू का कहना है कि मेरे मोबाइल नंबर से किसी दूसरे व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया था।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on