Bihar News : तेल पिलावन, लाठी घुमावन वाले बिहार में लाठियां दिखाने पर चली लट्‌ठ; क्या कर रहे KK Pathak

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अब भी यहीं हैं। यह उनका विभागीय आदेश साफ-साफ बता रहा है। इस बार 20 शिक्षकों का वेतन रुका है। कारण बनी है लट्‌ठ, यानी लाठियां।

इसी तस्वीर में जांच कर 24 में से 20 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।

KK Pathak के आदेश पर 20 शिक्षकों का वेतन रोका गया

बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने काफी पहले पुष्टि कर दी थी कि उनके विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) को राज्य सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया है। लेकिन, आज की तारीख में भी वह कुर्सी पर कायम हैं। प्रमाण है ताजा (Bihar News) फरमान, जिसके अनुसार प्रतीकात्मक रूप से लाठी और गुलदस्ता दिखाने वाले 20 नियोजित शिक्षकों (Niyojit Shikshak News Bihar) का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। जिस तस्वीर (Viral Photo) के आधार पर कार्रवाई की गई है, उसमें 24-25 शिक्षक दिख रहे हैं, लेकिन कार्रवाई 20 पर की गई है। कभी लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के जमाने में बिहार तेल पिलावन, लाठी घुमावन रैली के लिए चर्चा में रहता था। अब लाठी की चर्चा केके पाठक की ओर से जारी ताजा आदेश के कारण है।

Photo Viral होने के आधार पर कार्रवाई

मुजफ्फरपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ लाठी डंडे और गुलदस्ते के साथ दो दर्जन शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए एलान किया था कि अब मनमानी करते हुए निरीक्षण के लिए आने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी को लाठी से पीटा भी जा सकता है। इसकी तस्वीर मीडिया में आने के बाद शिक्षा विभाग ने वायरल तस्वीर की मूल प्रति मंगाई और दूसरे शिक्षकों से पहचान कराते हुए 20 को चिह्नित कर आदेश जारी किया।

आदेश के अनुसार बंशीधर ब्रजवासी (उमवि रक्सा पूर्वी, मड़वन), लखनलाल निषाद (मवि खरार, मीनापुर), जीतन सहनी (उमवि सिमरा नारायणपुर, बन्दरा), हरिनाथ साह, (प्रावि देवगन, कटरा), शंकर कुमार, सुधांशु कुमार (मवि कटरा), मुर्तजा (प्रावि रविन्द्र राय टोला, इटहा, मुरौल), समरेन्द्र कुमार, नाजिर असरार, ललिता कुमारी (प्रावि देवगन, कटरा), देवेन्द्र राम (प्रावि चमरिया टोला, लौतन, मुरौल), रफी अहमद (मवि मधुबनी, मीनापुर), श्याम कुमार (मवि महदेईया, मीनापुर), अरविन्द कुमार (मवि मुसाहीं, बोचहाँ), ओम प्रकाश (प्रावि सोहिजन कन्या, कटरा), मेराजुल हक साबरी (उमवि मंगुराहाँ, साहेबगंज), राम सहाय (मवि मनाईन, साहेबगंज), सुनील कुमार (प्रावि देवगन, कटरा), मदन सहनी (मवि सिसवारा, कटरा) और महावीर प्रसाद (मवि कुकुरधारी पोखर, देवगन, कटरा) का वेतन तत्काल प्रभाव से पूछा गया है कि अधिकारियों को धमकाने की नीयत से किए गए इस प्रदर्शन के आधार पर क्यों न उनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी की कार्रवाई की जाए?

पटना में यह क्या हो गया

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on