Bihar News : खगड़िया का कुख्यात भागलपुर से गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, खौफ खाते थे कारोबारी

रिपब्लिकन न्यूज, भागलपुर/खगड़िया

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर Bihar Police की बड़ी कामयाबी से जुड़ी हुई। Bihar STF ने खगड़िया के कुख्यात अपराधी को भागलपुर से दबोच लिया है।

हथियार के साथ वायरल हुआ था वीडियो

Khagaria का कुख्यात Bhagalpur से गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खगड़िया के कुख्यात अपराधी नरदा उर्फ नारद यादव को भागलपुर के नवगछिया से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स ने की है। इस कुख्यात का खौफ खगड़िया में ऐसा था कि कारोबारी उसकी धमकी मिलने के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। लंबे समय से नरदा उर्फ नारद यादव को बिहार एसटीएफ ने रडार पर ले रखा था।

हम नारद यादव बोल रहे हैं, Video

फोन आने के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे कारोबारी

खगड़िया के पसरहा क्षेत्र में आतंक का प्रयाय बन चुके कुख्यात अपराधी नरदा उर्फ नारद यादव को भागलपुर जिले के नवगछिया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी का भय खगड़िया के पसरहा क्षेत्र में इस कदर हावी था कि इसके द्वारा एक बार रंगदारी मांगने के बाद डर से व्यापारी घर से बाहर नही निकलते थे। नारद यादव पर खगड़िया पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। यह जिले की टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल है। गिरफ्तार कुख्यात नारद यादव पसराहा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करता था। इसके ऊपर हत्या के प्रयास, रंगदारी, जान से मारने की धमकी सहित करीब 9 एफआईआर पसराहा थाना में दर्ज हैं।

हथियार के साथ वायरल हुआ था वीडियो

खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पसराहा थाना क्षेत्र के बसुआ निवासी बुद्धू यादव का पुत्र कुख्यात नारद यादव भागलपुर जिले के नवगछिया में छिपा हुआ है। जिसके आधार पर एसटीएफ के द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार अपराधी नारद यादव जब चाहता था व्यापारियों को धमकी देते हुए अपने क्षेत्र की दुकानों को बंद करवा देता था। कुछ माह पहले ही हथियारों के साथ उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद खगड़िया पुलिस द्वारा नारद यादव की तलाश तेज हुई थी।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on