Bihar News : जीजा ने साली की जिंदगी बर्बाद की; पहले रिश्ता बनाया, फिर चार महीने का गर्भपात कराया… रक्तस्राव से मौत

रिपब्लिकन न्यूज़, बेतिया

by Shishir
0 comments

Bihar News : रिश्तेदारी में होशियारी बरतनी आज किस हद तक जरूरी है, यह खबर वही बता रही है। जीजा-साली करीब आए और फिर 15 साल की किशोरी ने वह दर्द झेला कि मौत ही आखिरी सजा बन गई। घटना बिहार के बेतिया की है।

Jija Sali Relationship : 15 साल की किशोरी के करीब आया जीजा

हर रिश्ता अच्छा है, लेकिन कुछ लोग रिश्तों को खराब कर देते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया बिहार के बेतिया में हुआ। 15 साल की किशोरी की समझ उतनी विकसित नहीं थी। वह ममेरे बहनोई के हंसी-मजाक से प्रभावित होकर उसपर भरोसा करने लगी। बहनोई की नीयत में खोट थी। उसने भरोसा तोड़ते हुए किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिर यह सब छिपाने के लिए उसपर दबाव बनाए रहा। जब पता चला कि वह चार महीने की गर्भवती है तो गर्भ गिराने की दवा खिला दी। अब वह किशोरी यह बताने के लिए ही जिंदा नहीं है कि उसके साथ जिस्मानी रिश्ता बनाने के लिए बहनोई ने क्या प्लानिंग की थी। अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी जान चली गई।

Bihar Police : किशोरी की मौत के बाद फरार हुआ आरोपी, पुलिस अब तलाश रही

घटना की जानकारी राजकीय मेडिकल कॉलेज बेतिया में किशोरी की लाश आने के बाद मीडिया को हुई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी किशोरी के परिजनों ने बताया कि ममेरे बहनोई ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पहले तो उसपर कुछ नहीं बताने का दबाव बनाता रहा, लेकिन जब शरीर में परिवर्तन दिखने लगा तो उसे झांसे में रखकर गर्भपात की दवा खिला दी। तबीयत नहीं संभलती नजर आई तो परिजन डॉक्टर के पास ले गए। वहां ही बलात्कार से लेकर गर्भपात की दवा तक का प्रकरण सामने आया। 12 नवंबर को जीएमसीएच में इलाज कराया। फिर जान बचाने के लिए 17-18 नवंबर को निजी अस्पताल में भी इलाज कराते रहे, लेकिन, रक्तस्राव नहीं रुका। स्थिति गंभीर होती ही गई और आखिरकार 19 नवंबर की शाम किशोरी मौत के आगे हार गई। मौत की खबर के बाद आरोपी बहनोई फरार हो गया। 20 नवंबर को मृतक किशोरी की मां ने मुफस्सिल पुलिस को आवेदन देकर आरोपी की गिरफ्तारी और न्याय की गुहार लगाई, तब जाकर मामला मीडिया के सामने आया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on