Bihar News : दरभंगा महाराज की आस्तीन में सांप, 108 मंदिरों के अरबों के जेवरात बैंक लॉकर में थे, मिलान हुआ तो खुला खेल

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर दरभंगा से। दरभंगा महाराज के करोड़ों के आभूषण बैंक के लॉकर से हो गए चोरी। मैनेजर ही निकला चोर। Police ने उठा लिया है।

मैनेजर को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

दरभंगा महाराज के करोड़ों के जेवर चोरी कर लिए गए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर में रखे जेवरात को धीरे-धीरे गायब किया गया। जब जांच हुई तो बड़ा खुलासा हुआ। दरभंगा महाराज के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह ने विभिन्न बैंकों के लॉकर से अरबो रुपये के जेवरात गायब होने की एफआईआर दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना में दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने अपने ही महाराज द्वारा बनाये गए ट्रस्ट के मैनेजर विष्णु कुमार झा और उदयनाथ झा पर चोरी का आरोप लगाया है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।

आभूषण चोरी होने की सूचना पर मैंने कराई जांच, दोनों मैनेजर थे शामिल

कुमार कपिलेश्वर सिंह ने बताया कि देशभर के 108 मंदिरों के आभूषण ट्रस्ट के द्वारा बैंक लॉकर में रखे गए थे। मुझे आज इस बात की जानकारी मिली कि बैंक के लॉकर से गहने गायब हैं। मैंने इसकी जांच कराई तो पता चला कि करोड़ों रुपये के गहनों को गायब कर दिया गया है। मैंने सबसे पहले अपने दोनों मैनेजर से पूछताछ की तो एक मैनेजर उदयनाथ झा ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इसकी सूचना मैंने तत्काल विश्विद्यालय थाना को देते हुए दोनों मैनेजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

ज्वेलरी शो रूम से बरामद आभूषण

मैनेजर ने उगले राज, ज्वेलरी शॉप से बरामद हुए जेवरात

इस संबन्ध में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि कुमार कपिलेश्वर सिंह के द्वारा बैंक लॉकर से करोड़ो रूपये के जेवरात गायब होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महाराज से जुड़े दोनों मैनेजरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर एक ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके दुकान से काफी मात्रा में जेवरात भी बरामद किया गया है। पूछताछ की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on