Bihar News में शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी चर्चा में है। क्योंकि सत्ताधारी दल जेडीयू के नेता को शराब तस्करी में गिरफ्तार किया गया है।
Nitish Kumar की पार्टी का नेता निकला शराब तस्कर
बिहार में शराबबंदी कानून पर लगातार उठते सवालों के बीच एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की छापेमारी में सत्ताधारी दल जदयू के एक नेता गिरफ्तार किए गए हैं। जदयू नेता पर शराब तस्करी का आरोप है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस की यह करवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में हुई है।
Bihar Police ने JDU प्रखंड अध्यक्ष को दबोचा
नालंदा की बिहार थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया किया है। बिहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अम्वेर मोड़ के समीप छापेमारी कर शराब की खेप बरामद की गई। पुलिस की रेड में करीब 292 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। इस दौरान अस्थावां के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 2 लाख 88 हजार रुपये भी बरामद किया गया है।
शराब तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस
बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया मुखबिरों की सूचना पर अम्वेर चौक स्थित मधुसूदन प्रसाद के घर में जुआ खेलने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और कैश बरामद किया है। पुलिस शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। आशंका इस बात की भी है कि शराब तस्करी के इस सिंडिकेट में कई और बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ शराब तस्करी में जदयू नेता की गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है।