Bihar News : डीजीपी विनय कुमार की सख्त मिजाजी से हर कोई वाकिफ है। लेकिन शराब माफियाओं से सांठगांठ रखने वाले खाकीधारी डीजीपी के आदेश का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। वायरल तस्वीर तो यही बता रही है।
Bihar Police : शराब माफिया की पार्टी में पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल
बिहार के डीजीपी विनय कुमार क्रिमिनल्स से दोस्ती रखने वाले खाकीधारियों पर बेहद सख्त हैं। डीजीपी ने हिदायत दी थी कि अपराधियों के साथ पुलिसकर्मी कोई वास्ता न रखें। लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों पर डीजीपी की हिदायत का भी असर नहीं हुआ। तभी तो पटना पुलिस के कई पुलिसकर्मी एक शराब माफिया की पार्टी में जश्न मनाते देखे जा रहे हैं। पटना के शराब माफिया की पार्टी में एडिशनल SHO के अलावा कई दरोगा और थाने का ड्राइवर तक नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
Patna News : एडिशनल SHO समेत कई दरोगा और पुलिसकर्मी हुए थे पार्टी में शामिल
पटना के सीनियर एसपी अवकाश कुमार से अपराधियों की अदावत मानी जाती है। लेकिन पटना पुलिस के ही कई पुलिसकर्मी शराब माफिया से याराना निभाने में लगे हैं। वायरल तस्वीर पटना के जक्कनपुर थाने से जुड़ा है। जक्कनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विग्रहपुर का रहने वाला शराब माफिया डिसूजा यादव उर्फ ऋषिकेश जक्कनपुर थाना के पुलिसकर्मियों के साथ जश्न मनाता नजर आ रहा है। वायरल तस्वीर में शराब तस्कर डिसूजा जक्कनपुर थाने के एडिशनल थाना प्रभारी चंदन कुमार, SI रंजन चौधरी, विकास कुमार, एक अन्य SI और तीन सिपाही के अलावा थाना के निजी ड्राइवर विक्रांत कुमार के साथ जश्न मनाता दिख रहा है।
Patna Police : माफिया डिसूजा के बुलावे पर जश्न में शरीक हुए पुलिसकर्मी
दरअसल, जक्कनपुर थाना के यह सभी पुलिसकर्मी एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान पटना के नंदलाल छपरा इलाके में स्थित कम्यूनिटी पहुंचे थे। इस दौरान शराब तस्कर डिसूजा को इन पुलिसकर्मियों के साथ जश्न में देखा गया। डिसूजा के खिलाफ हत्या के प्रयास, शराब तस्करी और ऑनलाइन सट्टेबाजी समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। जक्कनपुर और रामकृष्ण नगर थाना के कई कांडों में वह आरोपी है। दावा किया जा रहा है कि अपराधी डिसूजा के बुलावे पर ही यह सभी पुलिसकर्मी उस पार्टी में पहुंचे थे। पार्टी में पुलिसकर्मियों ने जश्न भी मनाया और अपराधी डिसूजा के साथ तस्वीर भी ली।
DGP Vinay Kumar : थानाप्रभारी का कबूलनामा, डीजीपी का डर क्यों नहीं?
अपराधी के साथ पुलिसकर्मियों की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जक्कनपुर के थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह ने इस बात को कबूल किया कि डिसूजा उर्फ ऋषिकेश के खिलाफ जक्कनपुर थाना में आपराधिक मामला दर्ज है। वहीं सदर ASP अभिनव कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि डीजीपी की सख्ती के बावजूद आखिर पुलिसकर्मी अपराधियों के साथ रिश्ता निभाने से बाज क्यों नहीं आ रहे हैं।