Bihar News : स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर सड़कों पर मोबाइल लूटने वालों को पुलिस ने दबोच लिया है। अब इन्वेस्टिगेशन में इस गैंग के वीवीआईपी कनेक्शन पर निगाहें टिक गईं हैं।
Bihar Police : पटना में हाई प्रोफाइल मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार
पटना पुलिस ने शहर में मोबाइल लूटकांड करने वाले एक गैंग को दबोचा है। सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत के निर्देश पर बनाई गई विशेष टीम ने चार ऐसे लुटेरे को दबोचा है जो स्पोर्ट्स बाइक के सहारे मोबाइल लूट कांड की वारदात को अंजाम दे रहे थे। यह गैंग एक बार फिर लूट की साजिश में लगा था। लेकिन गैंग की तलाश कर रही पुलिस ने कांड से पहले ही उन्हें धर दबोचा है। पटना पुलिस ने चार लुटेरों के पास से लूट के 27 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस बीच इस गैंग के वीआईपी कनेक्शन ने पुलिस को उलझा दिया।
IPS Sweety Sehrawat : स्पेशल टीम ने युवकों को खदेड़कर दबोचा
पटना की सचिवालय 1 एसडीपीओ अन्नू कुमारी ने बताया कि शहर में हो रहे मोबाइल छिनतई की घटनाओं को देखते हुए सिटी एसपी सेंट्रल ने एक विशेष टीम बनाई थी। इस टीम में सचिवालय SHO संजीव कुमार और एडिशनल SHO गौतम कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। मोबाइल लुटेरों की निगरानी की जा रही थी। इसी बीच 17 जनवरी को सचिवालय थाना अंतर्गत मैगल्स रोड स्थित बंगाली होटल के समीप एक रेसर बाइक पर दो व्यक्ति जाते हुए दिखे। बाइक के नंबर प्लेट पर उजले रंग का टेप लगा था। संदेह होने पर बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा। पुलिस ने खदेड़कर उसे गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बाइक पर सवार दोनों युवकों ने बताया कि वह मोबाइल छिनतई करने के बाद एक अन्य युवक राहुल को उसके आवास पर डिलीवरी देते थे।
Patna News : 27 मोबाइल के साथ ये 4 अपराधी हुए गिरफ्तार
पकड़े गए युवकों के बयान पर पुलिस ने राजवंशी नगर निवासी सरयुग राम के बेटे राहुल को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से 20 एंड्राइड मोबाइल बरामद किए गए। एक बाइक भी बरामद की गई। सभी मोबाइल दूसरे से छीने गए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार अपराधियों ने शास्त्री नगर, दीघा, सचिवालय, हवाई अड्डा तथा कोतवाली थाना के अलग-अलग इलाकों में कई लूट कांड की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में पटना के राजवंशी नगर निवासी सोनेलाल चौधरी के पुत्र शिवम चौधरी, मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र निवासी समोद प्रसाद के पुत्र आदित्य राज, पटना के राजवंशी नगर के सरयुग प्रसाद के बेटे राहुल कुमार और राजवंशी नगर के ही संजय कुमार के बेटे अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से कुल 27 मोबाइल और दो बाइक बरामद किए गए हैं। पकड़े गए शिवम चौधरी का पाटलिपुत्र थाना से आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
Patna Police : गवर्नर के OSD के ड्राइवर का बेटा कौन? मंत्री से क्या है कनेक्शन?
मोबाइल लूटकांड के इस मामले में हाई प्रोफाइल लोगों के शामिल होने की भी बात कही जा रही है। मीडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान SDPO अन्नू कुमारी से भी सवाल किया कि गवर्नर के OSD के ड्राइवर के बेटे और एक मंत्री के ड्राइवर के बेटे के कांड भी शामिल होने की बात कही जा रही है। इस सवाल पर अन्नू कुमारी ने कहा कि फिलहाल इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। इंटेरोगेशन के दौरान क्या सामने आता है यह देखना होगा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए कुछ युवक भी वीवीआईपी आवास से उठाए गए हैं। हालांकि फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।