Bihar News : जज साहब की गाड़ी का काटा चालान, SP ने वायरल फोटो पर लिया एक्शन, DJ ने दिया आदेश

रिपब्लिकन न्यूज, मोतिहारी

by Jyoti
0 comments

Bihar News : एक जज साहब की गाड़ी का चालान काटा गया है। एसपी ने वायरल तस्वीर पर कारवाई की है। जिला जज के संज्ञान में मामला जाते ही कार्रवाई का आदेश दिया गया।

वायरल फोटो पर एसपी स्वर्ण प्रभात का एक्शन

Motihari News : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले जज साहब की गाड़ी की तस्वीर वायरल

एक न्यायाधीश लिखी गाड़ी ट्रैफिक नियम को तोड़ती हुई सड़क पर खड़ी थी। किसी शख्स ने कानून तोड़ने का साक्ष्य एसपी के मोबाइल पर भेज दिया। देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लिहाजा एसपी भी एक्शन में आ गए। जांच का आदेश हुआ। फिर जिला जज को मामले की जानकारी दी गई। जिला जज ने तत्काल कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया। अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले जज साहब की गाड़ी का चालान काटा गया है। यह मामला मोतिहारी से सामने आया है।

Motihari Police : वायरल फोटो पर एसपी स्वर्ण प्रभात का एक्शन

मोतिहारी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना एक जज को भी भारी पड़ गया। न्यायाधीश की गाड़ी गलत तरीके से सड़क पर लगी थी। जिसका फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जब बात जिले के पुलिस कप्तान तक पहुंची तो उन्होंने इसपर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी। जिला जज के आदेश पर उक्त गाड़ी का चालान काटा गया। मोतिहारी में न्यायाधीश का बोर्ड लगा हुआ एक वाहन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करके सड़क पर लगाया गया था। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात तक पहुंची। मामला संज्ञान में आते ही जिला जज से उन्होंने संपर्क किया।

IPS Swarn Prabhat : जिला जज के आदेश पर काटा गया चालान

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि वह गाड़ी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की थी। उनके ड्राइवर ने गाड़ी सड़क पर लगा दी थी। चूंकि मामला न्यायपालिका से जुड़ा था, इसलिए जिला जज को अवगत कराया गया। तुरंत मामले की इंक्वायरी की गई और संबंधित गाड़ी का चालान करने हेतु निर्देश दिया जिसके बाद उस गाड़ी का चालान काटा गया। एसपी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on