Shivdeep Lande ने IPS की नौकरी से इस्तीफा दिया तो अटकलों का बाजार सज गया। प्रशांत किशोर की पार्टी ज्वाइन करने की खबर ने आईपीएस लांडे को परेशान कर दिया। अब उनका जवाब भी आ गया है।
IPS Shivdeep Lande के Resignation पर उड़ाई अफवाह
आईपीएस काम्या मिश्रा ने जब इस्तीफा दिया तो उनके पॉलिटिक्स में आने की खबरें आईं। दावा किया गया कि काम्या मिश्रा प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ज्वाइन करने जा रहीं हैं। हालांकि ‘रिपब्लिकन न्यूज़’ ने यह साफ कर दिया था कि काम्या मिश्रा का प्लान पॉलिटिकल एंट्री लेने का नहीं है। बल्कि अपने पिता की विरासत और बिजनेस को संभालने वह वापस अपने शहर जा रहीं हैं। गुरुवार को आईपीएस शिवदीप लांडे ने जब इस्तीफा दिया तो कुछ मीडिया हाउस द्वारा ने उनको लेकर भी ऐसी ही खबरें चलाई गईं। एक बार फिर दावा किया गया कि शिवदीप लांडे प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ज्वाइन कर रहे हैं। अब आईपीएस शिवदीप लांडे ने प्रशांत किशोर की पार्टी के प्रचार तंत्र को संभालने वालों और मीडिया के लोगों को लताड़ लगाई है।
फेसबुक पोस्ट : शिवदीप लांडे ने साफ-साफ कह दिया
इस्तीफे के बाद शिवदीप लांडे को लेकर प्लांट की जा रही खबरों से वह परेशान नजर आए। लिहाजा शुक्रवार को उन्हें सोशल मीडिया पर यह साफ करना पड़ा कि वह किसी भी पार्टी की विचारधारा से जुड़ने नहीं जा रहे हैं। शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि त्यागपत्र के बाद से कुछ मीडिया वाले इस संभावना को तलाशने लगे हैं कि शायद मैं किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं। मैं इस पोस्ट के माध्यम से सभी को यह बताना चाहता हूं कि मेरी न ही किसी राजनीतिक पार्टी से कोई बात हो रही है और न ही किसी पार्टी की विचारधारा से मैं जुड़ने जा रहा हूं। कृपया कर मेरे नाम को किसी के साथ जोड़ कर न देखें।
प्रशांत किशोर का मीडिया तंत्र संभालने वालों को करारा जवाब
दरअसल, शिवदीप लांडे को यह पोस्ट करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि गुरुवार को इस्तीफे के बाद उनका नाम प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से जोड़ा जा रहा था। कई मीडिया हाउस ने तो यहां तक दावा कर दिया कि शिवदीप लांडे प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की टिकट पर पटना से चुनाव लड़ेंगे। जबकि शिवदीप लांडे के राजनीति में आने की खबर पर गुरुवार को ही विराम लग चुका था। ऐसे में शिवदीप लांडे को आखिरकार खुद सामने आकर प्रशांत किशोर की पार्टी का मीडिया तंत्र संभालने वालों को जवाब देना पड़ा।