IPS Shivdeep Lande : आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इस्तीफे पर आखिरी मंजूरी मिल गई है।
Bihar News : आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर
बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। अपराधियों के लिए खौफ कहे जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने अंतरिम मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति भवन से इस्तीफे की मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बिहार के सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे ने पिछले साल सितंबर में इस्तीफा दिया था। भारतीय पुलिस सेवा (IPS Officer) से इस्तीफा देकर शिवदीप लांडे ने चौंका दिया था। इस्तीफे की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। 18 वर्षों से सरकारी सेवा के बाद आज आईपीएस शिवदीप लांडे के इस्तीफे के पीछे कई वजहें बताई जा रही थीं।
Purnia IG के पद से IPS Shivdeep Lande का हुआ था तबादला
आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देने वाले कड़क मिजाज अफसर शिवदीप लांडे का तबादला 9 अक्टूबर को कर दिया गया था तब पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस शिवदीप लांडे की जगह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राकेश राठी को पूर्णिया की कमान सौंप दी गई थी। भारतीय पुलिस सेवा 2006 बैच के अधिकारी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद शिवदीप लांडे को पूर्णिया रेंज के आईजी पद से मुक्त कर दिया गया था उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी।