Bihar News : पुलिस पर हथियार ताना तो तय होगा नर्क का रास्ता, ADG कुंदन कृष्णन की दो टूक, ऐसा हश्र होगा कि हर कोई देखेगा

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : बिहार पुलिस मुख्यालय ने अपराधियों को इस बार खुली चुनौती दी है। अगर खाकी पर आंच आई तो खाक करने में गुरेज नहीं किया जाएगा। एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने जो कुछ कहा वह अपराधियों के लिए सीधी-सीधी सख्त चेतावनी मानी जा रही है।

Bihar Police : पुलिस पर हमले हुए हो दिखाया जाएगा नर्क का रास्ता

बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए अब खाकी का राज चलेगा। गुंडाराज कायम करने की कोशिश की तो नर्क का रास्ता दिखा दिया जाएगा। पुलिस पर हमले की गुस्ताखी की सजा मौत होगी। एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपराधियों को साफ संदेश दिया है। होली के दौरान बिहार पुलिस (Bihar Police) पर हुए हमलों (Bihar News) पर जवाब देते हुए एडीजी हेडक्वार्टर ने सख्त लहजों में अपराधियों को चेताया है। पुलिस को इस बात की छूट दी गई है कि अगर उन पर हथियार ताने गए या गोली चलाने की कोशिश की गई तो क्रॉस फायरिंग करने के लिए सोचने की जरूरत नहीं है।

IPS Kundan Krishnan : होली में 44 लोगों की हादसे में मौत, यह कैसा उत्सव है?

सोमवार को बिहार पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने बताया कि होली के हुड़दंग में दो दिनों में 44 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। ऐसे में समाज के हर व्यक्ति को सोचने की जरूरत है कि हम आखिर कैसी होली मना रहे हैं? आखिर क्या वजह है कि होली के हुड़दंग में सड़क हादसों में 44 लोगों की मौत हो गई।

वहीं एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने कहा कि अगर रामनवमी के मौके पर कोई डीजे बजा कर नर्तकियों को नचाएगा तो यह सोचने की जरूरत है कि हम कैसे भगवान की आस्था पर चोट कर रहे हैं। पुलिस मुख्यालय का संदेश साफ था कि हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

Bihar News : पुलिस को खुली छूट, हमला हो तो क्रॉस फायरिंग करें

एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने कहा कि होली के दौरान अररिया, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर और जहानाबाद समेत अन्य जगहों पर पुलिस पर हमले के कुल 10 मामले सामने आए। इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम डायल 112 में कार्यरत पुलिसकर्मी घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचते हैं। उन्हें घटना की व्यापकता का अंदाजा नहीं होता है। ऐसे में कई बार बड़ी घटनाएं हो जाती हैं। मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या इसी कारण हुई। वहीं अररिया में ASI की मौत पर एडीजी ने कहा कि उनकी मौत गिरने से हुई थी।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पर हुए हमले में अपराधियों का जो हश्र होगा, उसे पूरा बिहार देखेगा। उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को संयमित रहना है, लेकिन अगर कोई अपराधी पुलिस पर हथियार तानता है तो उसे गोली का जवाब गोली से ही दिया जाएगा। अगर पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश हुई तो अपराधियों को क्रॉस फायरिंग झेलनी होगी। एडीजी ने डायल 112 में पुलिस बल बढ़ाने की बात कही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on