Bihar News : मंत्री महेश्वर हजारी पहुंचे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, IPRD के अफसरों को दिया आदेश

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी बुधवार को IPRD पहुंचे और विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए अफसरों को आगे की कार्ययोजना बताई।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की समीक्षा करते विभागीय मंत्री महेश्वर हजारी। फोटो- IPRD, Bihar Government

IPRD Bihar की समीक्षा : विज्ञापनों को लेकर योजना कुछ अलग

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने बुधवार को अपने विभाग में पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक अमित कुमार ने समीक्षा के क्रम में मंत्री को विभाग के कामकाज की विस्तार से जानकारी दी। मंत्री ने निर्देश दिया कि विशेष प्रचार अभियान, विशेष अंगीभूत योजना तथा टीएसपी योजना के तहत प्राप्त आवंटन का समुचित उपयोग करते हुए जन-जन तक सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को पहुंचाना सुनिश्चित करें।

विभागीय मंत्री ने विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित तैयार फोल्डर की प्रशंसा की और निर्देश दिया कि सभी विभागों की योजनाओं एवं उपलब्धियों का फोल्डर तैयार कर इसे क्षेत्रों में समान्य लोगों की जानकारी हेतु वितरित कराएं। इसके अलावा, होर्डिंग के जरिए भी सुदूर क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाए। विभाग के निदेशक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ आउटडोर पब्लिसिटी की दिशा में विभाग की कार्य योजना से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि देश में सभी राज्यों के जन सम्पर्क विभाग की तुलना में फेसबुक एवं यूट्यूब पर बिहार दूसरे स्थान पर है। मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभाग के कार्यों को लेकर संतोष व्यक्त किया और भविष्य में इसकी पहुंच को और बढ़ाते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।

Bihar Government : सरकारी योजनाओं के लिए जागरूक करेंगे

बुधवार को इस बैठक में पीआर एजेंसी, इंटिग्रेटेड वेबसाइट तथा ई-एडवर्टिजमेंट के लिए कार्यरत एजेंसियों के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा की गई। मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को राज्य के सुदूर क्षेत्रों तक पहुंच सुनिश्चित कराने हेतु प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया और अन्य नये मीडिया का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें, ताकि सभी लोग विभिन्न विभागों की संचालित कल्याणकारी योजनाओं के सदंर्भ में जागरूक हो सकें। समीक्षा बैठक में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, संयुक्त सचिव विद्युभूषण चौधरी, संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यानंदन, उप निदेशक लाल बाबू सिंह सहित विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on