Bihar News में Bihar Police की महिला कांस्टेबल वायरल है। एसपी ऑफिस में लेडी कांस्टेबल रोमांटिक हो गई।
Bihar Police की कार्यशैली पर फिर सवाल, वीडियो वायरल
पुलिस मुख्यालय के सख्त आदेश के बावजूद बिहार पुलिस के सिर से रील का बुखार नहीं उतर रहा। एक बार फिर एक महिला सिपाही का रील तेजी से वायरल हो रहा है। एसपी ऑफिस में तैनात महिला सिपाही ने वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण दफ्तर से एक पुलिसकर्मी का रील वायरल होना बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। लिहाजा महिला सिपाही के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। यह वीडियो भोजपुर जिले से सामने आया है।
Bhojpur SP Office की कांस्टेबल का रील Viral
भोजपुर जिले की एक महिला कांस्टेबल का इंस्टाग्राम रील काफी तेजी से वायरल हो रहा है। महिला सिपाही ने पुलिस की वर्दी में रील बनाया है। महिला सिपाही का नाम गुंजा कुमारी है। वह भोजपुर एसपी ऑफिस में तैनात है। एसपी कार्यालय में बनाए गए इस रील को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। एक तरफ पुलिस का दशहरे के दौरान छुट्टी रद्द किया जाना और दूसरी तरफ महिला सिपाही का बड़े इत्मीनान से एसपी ऑफिस में ही रोमांटिक होकर रील बनाना पुलिस की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर रहा है।
Bihar Police Headquarters का सख्त आदेश
पुलिस हेडक्वार्टर ने 15 मई 2023 को राज्य के सभी आईजी, डीआईजी और एसपी को निर्देश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि ऐसा देखने को मिल रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी सार्वजनिक प्लेटफार्म पर वर्दी, हथियार, गोला बारूद, के साथ खुफिया जगह पर रील बना रहे हैं। यह न केवल नियम का उल्लंघन है, बल्कि यह उनकी कार्यकुशलता और एकाग्रता को भी प्रभावित करता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि उन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मुख्यालय के सख्त आदेश के बावजूद बिहार पुलिस की कार्यशैली में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है।