Bihar News में खबर आईएएस केके पाठक से जुड़ी हुई। एक शिक्षक ने केके पाठक पर कुछ ऐसा कह दिया कि अब विभाग ने पूछ दिया है कि क्यों न आपको नौकरी से बाहर कर दिया जाए।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सुर्खियों में ना रहें, ऐसा कोई दिन नहीं। अब एक बार फिर से केके पाठक सुर्खियों में हैं। वजह है एक शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर लिखी गई कुछ बातें। शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षक ने केके पाठक के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। लिहाजा जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक को नोटिस जारी किया है। इस स्पष्टीकरण में पूछा गया है कि क्यों ना आपकी नियुक्ति ही रद्द कर दी जाए?
व्हाट्सएप ग्रुप में केके पाठक के खिलाफ शिक्षक ने क्या लिखा?
वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी नकार्यालय से एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है। यह स्पष्टीकरण गोरौल प्रखंड के आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलदर घाट के कंप्यूटर विज्ञान शिक्षक राहुल कुमार चौधरी को जारी किया गया है। स्पष्टीकरण में कहा गया है कि शिक्षक राहुल कुमार चौधरी द्वारा जिला के विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में अपर मुख्य सचिव के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है। जो दर्शाता है कि आप शिक्षण कार्य हेतु अहर्ता नहीं रखते हैं। साथ ही आपके इस कृत्य से विभाग की छवि भी धूमिल हुई हैएम आपके इस कृत्य के लिए क्यों ना आपकी नियुक्ति रद्द कर दी जाए? शिक्षक को स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए शुक्रवार की शाम 6:30 बजे तक का समय दिया गया है।
वेतन भुगतान पर तत्काल लगाई गई रोक
केके पाठक के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने के आरोपों में शिक्षक राहुल कुमार चौधरी से न सिर्फ स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बल्कि अब उनकी नौकरी भी खतरे में है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की चिट्ठी से यह साफ है कि विभाग शिक्षक राहुल कुमार चौधरी की नियुक्ति रद्द भी कर सकता है। बड़ी बात यह है कि उक्त शिक्षक के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। यह स्पष्टीकरण और वेतन भुगतान पर रोक का आदेश वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खुद जारी की है। फिलहाल इस मामले में शिक्षक का पक्ष सामने नहीं आया है।