Bihar News : शिक्षक ने कहा मोदी 5 किलो भीख दे रहा, मां-बाप को बोलो कमल छाप को वोट नहीं दें, ग्रामीणों का बवाल, तत्काल एक्शन की मांग

रिपब्लिकन न्यूज, मुजफ्फरपुर

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में IAS KK Pathak का शिक्षा विभाग फिर चर्चा में है। इस बार एक शिक्षक की करतूत पर ग्रामीण भड़क गए हैं। शिक्षक पर पीएम मोदी के खिलाफ बच्चों को भड़काने का आरोप है।

शिक्षक हरेंद्र रजक ने कहा कि मोदी तुमलोग को 5 किलो अनाज भीख देता है

Narendra Modi को Vote नहीं देने बोलो…

यह अपने आप में एक अजूबा मामला है। जहां सरकारी स्कूल के शिक्षक ने निष्पक्ष चुनाव के प्रशासनिक इरादे को कठघरे में खड़ा कर दिया है। शिक्षक ने बच्चों को पीएम मोदी के खिलाफ न सिर्फ भड़काया। बल्कि, बच्चों से ये भी कहा कि अपने मां-बाप को कमल छाप पर वोट देने से मना करना। मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है।

शिक्षक हरेंद्र रजक की करतूत पर भड़के ग्रामीण, स्कूल में हंगामा

जब कई बच्चों ने अपने अभिभावकों को इस बात की जानकारी दी तो ग्रामीणों को संदेह हुआ। फिर बच्चों से उनके अभिभावकों ने पूछताछ की तो पता चला कि कुढ़नी प्रखंड के मध्य विद्यालय अमरख के शिक्षक हरेंद्र रजक ने बच्चों के मन में पीएम मोदी के खिलाफ नफरत भरने की कोशिश की। बच्चों ने बताया कि उनके शिक्षक हरेंद्र रजक ने उनसे कहा कि मोदी तुमलोग को 5 किलो अनाज भीख देता है। इसलिए अपने मां-पिता से बोलना कि कमल छाप पर वोट नहीं दें। बच्चों की सूचना पर ग्रामीण भड़क उठे और स्कूल पहुंचकर खूब हंगामा किया।

Watch Video

DEO से लिखित शिकायत : समाज में आक्रोश भरने व आयोग के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप

मामले की जानकारी मिलने के बाद एक तरफ जहां ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित शिकायत भी दी है। इस शिकायत में शिक्षक हरेंद्र रजक पर समाज में नफरत पैदा करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही, ग्रामीणों ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। इसलिए शिक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on