Bihar Teacher News : चमत्कार…पुरुष शिक्षक प्रेगनेंट, बच्चे को जन्म देने के लिए विभाग ने दी छुट्टी

रिपब्लिकन न्यूज, हाजीपुर

by Jyoti
0 comments

Bihar Teacher News में एक पुरुष शिक्षक के प्रेगनेंट होने की खबर चर्चा में है। विभाग ने भी उन्हें बच्चे को जन्म देने के लिए छुट्टी दे दी है।

शिक्षक को गर्भवती बताकर शिक्षा विभाग ने दी मैटरनिटी लीव (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar News : पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव, चमत्कार

पुरुषों के प्रेगनेंट होने और बच्चे को जन्म देने पर दुनियाभर में रिसर्च चल रहा है। वैज्ञानिक और डॉक्टर सभी इस प्रयास को सफल बनाने में लगे हैं। लेकिन बिहार में ऐसा हो गया है। वह भी बकायदा कागजी सबूत के साथ हुआ है। बिहार के शिक्षा विभाग में बड़ा कांड हो गया है। शिक्षा विभाग ने एक पुरुष BPSC शिक्षक को बना दिया है गर्भवती और विभाग में दे दिया है मैटरनिटी लीव। यह सुनकर भले ही आप चौंक पड़ेंगे, लेकिन यह सौ फीसदी सच है। यह कारनामा वैशाली के हाजीपुर में हुआ है।

School News : प्रेगनेंट हैं पुरुष शिक्षक, दी गई छुट्टी

यह पूरा मामला हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है। यहां बीपीएससी के एक जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग द्वारा गर्भवती बनाकर छुट्टी दे दिया गया है। बकायदा शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर मैटरनिटी लीव दिया गया है। इसे वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के नजरों और ऑफिशल वेबसाइट उत्तर के अनुसार वह शिक्षक प्रेग्नेंट है और छुट्टी पर हैं।

Hajipur News : महिलाओं के लिए होती है यह छुट्टी, कहां हुई चूक?

मैटरनिटी लीव सिर्फ और सिर्फ महिला टीचर के लिए होती है जो बच्चों को जन्म देने वाली होती हैं। गर्भवती होने पर उन्हें विभाग द्वारा मैटरनिटी लीव दिया जाता है। लेकिन हाजीपुर में तो मामला ही पलट गया है। पुरुष टीचर को भी मैटरनिटी लीव दिया गया है। हालांकि इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए कहा है कि पोर्टल में गड़बड़ी हुई है। पुरुष टीचर को इस तरीके का छुट्टी नहीं दिया जाता है, इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on