Bihar News : आईजी शिवदीप लांडे के एक्शन से हड़कंप, डीएसपी, थानेदार समेत पूरे थाने पर कार्रवाई करें, एसपी को पत्र

रिपब्लिकन न्यूज, पूर्णिया

by Jyoti
0 comments

Bihar News : पूर्णिया के IG शिवदीप लांडे का बड़ा एक्शन हुआ है। ज्वेलरी शॉप लूटकांड में डीएसपी, थानेदार व पूरे थाने की कार्यशैली पर आईजी ने कार्रवाई की अनुशंसा की है।

थानेदार और डीएसपी पर कार्रवाई के लिए आईजी शिवदीप लांडे ने पूर्णिया एसपी को लिखा पत्र (फोटो : RepublicanNews.in)

Purnia IG Shivdeep Lande का एक्शन, DSP व SHO नपेंगे

पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप लांडे बेहद नाराज हैं। पुलिस की कार्यशैली पर आईजी शिवदीप लांडे ने सख्त रवैया अपनाया है। जुलाई में तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की वारदात की तफ्तीश से आईजी बेहद नाराज हैं। शिवदीप पांडे ने पुलिस मुख्यालय के पत्र के आलोक में पूर्णिया एसपी को कार्रवाई की अनुशंसा भेजी है। कार्रवाई की जद में एक डीएसपी और थानेदार समेत पूरा थाना शामिल है।

लूटकांड में पुलिस का रवैया शर्मनाक, खानापूर्ति हुई

26 जुलाई को पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र में तनिष्क ज्वेलरी में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई थी। एफआईआर के अनुसार, 3 करोड़ 70 लख रुपए की ज्वेलरी को लूटा गया था। इस लूट कांड में पुलिस ने 12 अभियुक्त की गिरफ्तारी कर दो देसी कट्टा और बाइक को बरामद किया है। जबकि लूटी गई ज्वेलरी में से सिर्फ एक हीरे की अंगूठी बरामद हुई है। जबकि लूटा गया मोबाइल और कांड के मुख्य साजिशकर्ता के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में पूर्णिया के आईजी शिवदीप लांडे का गुस्सा सामने आया है।

Watch Video

क्राइम कंट्रोल में थानेदार फेल, पूरा थाना दोषी

आईजी शिवदीप लांडे ने पूर्णिया के एसपी को कार्रवाई की अनुशंसा से संबंधित पत्र भेजा है। इस पत्र में पुलिस मुख्यालय के पत्रांक 835, दिनांक 12.8.24 एवं आईजी कार्यालय के ज्ञापांक 2278, दिनांक 28.08.24 को आधार बनाया गया है। एसपी को भेजे गए अनुशंसा में सहायक खजांची थाना द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं करने पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। आईजी ने अपने पत्र में लिखा है कि पुलिस मुख्यालय ने इस कांड में लूटे गए आभूषण की बरामद नहीं होने पर टिप्पणी करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस आलोक में आईजी कार्यालय की ओर से अद्यतन प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर समर्पित करने का निर्देश जारी किया गया था। लेकिन प्रतिवेदन अब तक नहीं भेजा गया है। इतनी बड़ी घटना के बावजूद पुलिस का उदासीन रवैया थाना अध्यक्ष, सहायक थाना एवं थाना के सभी कर्मियों के मनमाने पन को दर्शाता है। थाना अध्यक्ष आसूचना संकलन में भी विफल हैं एवं अपराध नियंत्रण में इनकी कोई रुचि नहीं है। आईजी ने पत्र में लिखा है कि क्यों नहीं थाना अध्यक्ष, सहायक थाना एवं थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए?

DSP का आचरण भी संदिग्ध, मुख्यालय को भेजें अनुशंसा

इस कांड में पूर्णिया सदर 1 डीएसपी पुष्कर कुमार पर भी आईजी ने सवाल उठाएं हैं। पत्र में लिखा गया है कि डीएसपी पुष्कर कुमार की भी भूमिका संदिग्ध है। डीएसपी का अपने पुलिस पदाधिकारी पर किसी तरह का कोई नियंत्रण नहीं है। घटना होने के बाद भी डीएसपी द्वारा कांड में लूटी गई ज्वेलरी की बरामदगी में कोई रुचि नहीं दिखाई गई, जो खेदजनक है। डीएसपी की कार्यशैली के कार्य के प्रति उदासीनता, नेतृत्व की अक्षमता एवं संदिग्ध आचरण पर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा मुख्यालय से की जाए।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on