Bihar News : भाई की सुसाइड की खबर मिलते ही बहन ने भी जान दे दी; पटना में कहां हुई यह वारदात?

विकास कुमार, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News में दो आत्महत्या की ऐसी वारदात जिसे सुनकर हर कोई हिल गया। पहले भाई ने आत्महत्या की। ये खबर मिलते ही बहन ने भी अपनी जिंदगी खत्म कर ली।

breaking news bihar news
बिहार से इस समय मानवता से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। फोटो- RepublicanNews.in

Patna News : पहले भाई ने दी जान, फिर बहन ने की आत्महत्या

भाई और बहन का ऐसा लगाव शायद कम ही देखने या सुनने को मिलता है। भाई ने जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। कुछ ही देर में यह खबर बहन तक पहुंची। भाई की आत्महत्या से जुड़ी जानकारी मिलते ही डिप्रेशन में बहन ने भी सुसाइड कर किया। यह हैरान करने वाली वारदात पटना के खुशरुपुर इलाके से सामने आई है। पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर दो आत्महत्या के पीछे की मूल वजह क्या है।

Patna News Today : मकान के निर्माण में मजदूर था रौशन

खुसरूपुर थाना क्षेत्र में कृष्ण प्रसाद का निर्माणाधीन मकान है। इस मकान को बनाने का काम चल रहा है। सोमवार को निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर गरीबदास के पुत्र रोशन कुमार ने आत्महत्या कर ली। उसने खुद को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस अभी रोशन की लाश कब्जे में लेकर तफ्तीश ही कर रही थी कि आत्महत्या से जुड़ी दूसरी खबर सामने आई। रोशन की बहन रोशनी कुमारी ने भी सुसाइड कर लिया।

Patna Police : भाई की मौत से आहत थी बहन : पुलिस

खुसरूपुर थाना अध्यक्ष अंकिता कुमारी ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे रोशन कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। इस घटना की सूचना मिलने के बाद उसकी बहन रोशनी डिप्रेशन में चली गई। भाई की मौत से आहत रोशनी ने भी सुसाइड कर खुद की जिंदगी खत्म कर ली। पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि आखिर इन दो आत्महत्या के पीछे की वजह क्या है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on