Bihar Police : बिहार पुलिस सेवा के 101 डीएसपी का ट्रांसफर, इंस्पेक्टर से DSP बने सभी अफसरों की पोस्टिंग देखें

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
1 comment

Bihar Police मुख्यालय ने नए साल की तैयारी तेज कर दी है। आईपीएस अफसरों का प्रोमोशन हुआ। अब बिहार पुलिस सेवा के 101 अफसरों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद आईपीएस अफसरों का भी ट्रांसफर होना है।

bihar police transfer news ips transfer bihar today

Home Department Bihar : बिहार पुलिस सेवा के अफसर ट्रांसफर

नया साल आने वाला है और बिहार पुलिस में व्यापक पैमाने पर प्रोमोशन-ट्रांसफर का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी 23 दिसंबर को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर प्रोमोशन हुआ था। अब उनके ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना का इंतजार है। इस बीच बिहार पुलिस सेवा के 101 अधिकारियों की नई पदस्थापना की अधिसूचना जारी हुई है।

Bihar Police Transfer Notification Download Link

BPS Transfer-Posting : मुख्य धारा में नहीं मिली पोस्टिंग, ज्यादातर करेंगे विशेष काम

यह 101 पुलिस अधिकारी पुलिस निरीक्षक से उच्चतर प्रभार आकर पुलिस उपाधीक्षक बनाए गए थे। फिलहाल मौजूदा अधिसूचना के अनुसार इनमें से किसी को भी मुख्य धारा का काम नहीं देते हुए या तो विशेष कार्यों में लगाया गया है या फिर रिजर्व रखा गया। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, अपराध अनुसंधान विभाग, विशेष शाखा, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, विशेष सुरक्षा बल, लोकायुक्त कार्यालय, आश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस, आर्थिक अपराध इकाई, ,साइबर क्राइम, नगर व्यवस्था, यातायात आदि में इनकी पदस्थापना दी गई है। कुछ डीएसपी जिलों में पदस्थापित कर रक्षित श्रेणी में रखे गए हैं। वहां के एसपी उनकी अपने हिसाब से ड्यूटी मांग सकते हैं।

Bihar Government : नए साल में नई जिम्मेदारी की पूरी तैयारी है

राज्य में हर साल के अंतिम महीने में नए साल से नई जिम्मेदारी दी जाती रही है। इसी महीने की 23 तारीख को राज्य सरकार ने 36 IPS अफसरों को प्रोमोशन की अधिसूचना जारी की थी। आठ IPS अफसरों को DIG रैंक में प्रमोशन दिया गया, जबकि तीन को IG रैंक में प्रोन्नति दी गई। प्रोन्नति का इंतजार कर रहे सुधीर कुमार पोरिका, चंदन कुशवाहा, हरि किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भील, स्वप्न मेश्राम जी को DIG बनाया गया है। विवेक कुमार, रंजीत कुमार मिश्रा और दलजीत सिंह IG बनाए गए। अब आईपीएस अधिकारियों की नई पोस्टिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on