Bihar News : मंगलवार को एक बार बिहार में बड़ा तबादला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने एक साथ 65 चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला किया है। जबकि गृह विभाग ने आईपीएस शालीन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया है।
Bihar Transfer-Posting : 65 डॉक्टरों का तबादला, IPS शालीन CRPF भेजे गए
बिहार में तबादलों का सिलसिला जारी है। मंगलवार की रात एक तबादले की सूची और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अधिसूचना सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग में बड़ा तबादला हुआ है। कई अस्पतालों के अधीक्षक बदल दिए गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारियों को भी बदला गया है। इसके अलावा गृह विभाग से भी एक अधिसूचना जारी हुई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आईपीएस शालीन को गृह विभाग ने विरमित कर दिया है।
Health Department Bihar : बिहार के कई अस्पतालों में नए अधीक्षक, PHC में भी बदलाव
स्वास्थ्य विभाग में बड़ा तबादला हुआ है। स्वास्थ्य महकमे की सर्जरी कर दी गई है। मंगलवार को जारी अधिसूचना में कुल 65 चिकित्सा पदाधिकारी का तबादला किया गया है। इनमें कई अस्पतालों के अधीक्षक से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक तक शामिल हैं। अधिसूचना के अनुसार, बिहार स्वास्थ्य सेवा, बिहार दंत चिकित्सा सेवा, बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा एवं आयुष प्रक्षेत्र के चिकित्सक तथा चिकित्सा शिक्षकों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानांतरित किया गया है।
Doctors Transfer List Download Bihar News
IPS Shalin : CRPF में महानिरीक्षक बने आईपीएस शालीन
बिहार कैडर के 2001 बैच के आईपीएस शालीन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय के आतंकवाद निरोधी दस्ता यानी एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक रहे IPS शालीन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के आधार पर विरमित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी की है। आईपीएस शालीन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त किए जाने के बाद पदभार ग्रहण करने के लिए एटीएस के आईजी पद से विरमित किया गया है।