Bihar News : राज्य में लॉ एंड आर्डर पर उठते सवालों के बीच एक शिक्षिका की हत्या हुई है। घर में घुसकर उसे गोली मार दी गई है।
Bihar Crime News : समस्तीपुर में शिक्षिका की गोली मार कर हत्या
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर सरकारी शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी है। करीब 6 की संख्या में रहे अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। ससुर के मुताबिक, अपराधी उनकी हत्या करने आए थे। लेकिन गलती से गोली उनकी बहू को लग गई। बड़ी बात यह है कि चार दिन पहले ही शिक्षिका के ससुर ने थाने में आवेदन दिया था। इसी घर में 28 साल पहले दो और लोगों की हत्या हो चुकी है। हत्या की यह वारदात समस्तीपुर जिले में हुई है।
Samastipur News : पति पर फायरिंग, पत्नी की हुई मौत
समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना अंतर्गत अजनौल पंचायत में मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने अवनीश कुमार शाह की पत्नी मनीषा साह को गोली मार दी। मृतका के ससुर नरेश कुमार साह के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे कुछ लोगों ने उनका नाम पुकार कर गेट खोलने के लिए कहा। जैसे ही उन्होंने गेट खोला, सभी अपराधी हथियार लेकर घर में घुस गए। अपराधियों को देख नरेश साथ छत की ओर भागे। तभी उनके बेटे अवनीश पर अपराधियों ने गोली चलाई, लेकिन वह झुक गया। जिससे गोली उसकी पत्नी मनीषा को लग गई। मनीषा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Samastipur Bihar : 1995 में भाई और 1996 में पिता की हुई हत्या
ससुर नरेश कुमार साह का कहना है कि अपराधी उनकी हत्या करने आए थे। उनकी जमीन का विवाद मिथिलेश महतो से चल रहा है। नरेश साह ने बताया कि 18 अगस्त 1995 को उनके भाई और 26 जुलाई 1996 को उनके पिता की भी हत्या इसी घर में कर दी गई थी। 20 दिसंबर को ही उन्होंने अपराधियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था। यह पूरा मामला जमीन के विवाद से जुड़ा है। वारदात की सूचना के बाद डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है।