Bihar News : लू लगने से शिक्षक की मौत, KK Pathak, DM व DEO के खिलाफ कोर्ट पहुंचे परिजन, हड़कंप

रिपब्लिकन न्यूज, मुजफ्फरपुर

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर आईएएस केके पाठक से जुड़ी हुई। भीषण गर्मी में शिक्षक की मौत के बाद अब केके पाठक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

भीषण गर्मी ने ली शिक्षक की जान

Bihar में Teacher की मौत, KK Pathak के खिलाफ Court पहुंचे परिजन

बिहार में आसमान से आग की बारिश हो रही है। मिट्टी तपने लगी है। मौसम विभाग लू को लेकर अलर्ट तक जारी कर चुका है। लेकिन बिहार के शिक्षकों को छुट्टी नहीं दी जा रही है। इस बीच लू लगने से एक शिक्षक की मौत हो गई है। शिक्षक की मौत के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की मुश्किलें बढ़ने वाली है। क्योंकि शिक्षक के रिश्तेदार ने केके पाठक समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवार दायर कर दिया है।

Watch Video

IAS KK Pathak, Muzaffarpur DM व DEO को बनाया गया आरोपी

यह मामला मुजफ्फरपुर जिले का है। मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक की लू लगने से मौत हो गई है। मृत शिक्षक डॉक्टर अविनाश कुमार अमर के रिश्तेदार परितोष कुमार ने सीजेएम कोर्ट में परिवार दायर किया है। इस परिवाद में प्रचंड गर्मी में भी राज्य के स्कूलों को खोले जाने के आदेश के कारण शिक्षक की मौत होने की बात कही गई है। परिवाद दायर करने वाले परितोष कुमार ने कहा है कि उनके बड़े बहनोई डॉक्टर अविनाश कुमार अमर औराई प्रखंड के महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिहानी में 2014 से नियोजित शिक्षक थे। प्रचंड गर्मी में भी स्कूल खोले जाने के आदेश के कारण लू लगने से उनके बहनोई डॉ अविनाश कुमार अमर की मौत हो गई। परिवादी ने इस मौत के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, डीएम सुब्रत कुमार सेन और जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को आरोपित बनाया है।

खतरे में है शिक्षकों व बच्चों की जिंदगी, जिद पर अड़ा शिक्षा विभाग

बिहार में भीषण गर्मी के बीच सरकारी स्कूल अब तक बंद नहीं किए गए हैं। समूचा प्रदेश लू की चपेट में है। मौसम विभाग ने लू को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। ऐसे में स्कूलों को खोले जाने को लेकर शिक्षक संघों ने भी नाराजगी जताई है। लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल बंद करने का फैसला अब तक नहीं लिया गया है। लिहाजा भीषण गर्मी में शिक्षकों और बच्चों की जिंदगी भी खतरे में है।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on