Bihar News में खबर कुख्यात अपराधी के दुस्साहस से जुड़ी हुई। एक अपराधी ने एसडीएम को ही जान से मार देने की धमकी दी है।
दंगा हो गया है, फोन नहीं उठा रहे हो…जान मार देंगे
मैं जिला परिषद सदस्य बोल रहा हूं। इलाके में दंगा हो गया है। तुम फोन नहीं उठा रहे हो। ऐसी स्थिति रही तो तुम्हें जान से मार देंगे…। बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को आए इस फोन कॉल ने सूबे में कानून के राज पर फिर से सवालिया निशान लगा दिया है। एक एसडीएम को कुख्यात अपराधी ने फोन कर हत्या कर देने की धमकी दी है। बड़ी बात यह है कि धमकी देने वाला अपराधी डबल मर्डर के केस में सलाखों के पीछे कैद है। बावजूद इसके उसने दुस्साहस दिखाते हुए एसडीएम को ही हत्या की धमकी दे दी है। धमकी भरे इस फोन कॉल के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। एसडीएम ने इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। यह पूरा मामला गया जिले का है।
SDM को फोन करने वाला Jail में है बंद
गया जिले के टिकारी अनुमंडल के एसडीएम सुजीत कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। कोंच थाना में एसडीएम ने प्राथिमिकी दर्ज कराई है। कॉल करने वाला आरोपी दोहरे हत्याकांड में गया केंद्रीय कारागार में बंद है। आरोपी का नाम विमलेश यादव है। वह जिले के कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव का रहने वाला है। एसडीएम सुजीत कुमार ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार को क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम विमलेश यादव बताया। उसने कहा कि मैं जिला परिषद सदस्य बोल रहा हूं। सिंदुआरी गांव का रहने वाला हूं। कोंच में दंगा हो गया है और तुम फोन नहीं उठा रहे हो। उसने गाली-गलौज करते हुए कहा कि अगर ऐसी स्थिति रही तो जान मार देंगे।
पत्नी है जिला परिषद की सदस्य
एसडीएम ने बताया कि जिस फोन नंबर से कॉल आया, उसकी जांच की तो पता चला कि फोन करने वाला विमलेश यादव है। वह वर्तमान में गया सेंट्रल जेल में बंद है। वह जिला परिषद का सदस्य भी नहीं है। उसकी पत्नी शरीफा देवी कोंच क्षेत्र संख्या एक से वर्तमान में जिला परिषद सदस्य है। कोंच थानाध्यक्ष धनयंजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसडीएम को धमकी देने वाला आरोपी विमलेश यादव दोहरे हत्याकांड में गया केंद्रीय कारागार में बंद है। 6 मई 2020 को सिंदुआरी गांव में 2 लोगों की हत्या हुई थी। इसी आरोप में वह गया केंद्रीय कारागार में बंद है।