Bihar Police के एक थानेदार ने वीआईपी के नेता को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। ऑडियो लीक हो गया। एसपी ने थानेदार को कर दिया सस्पेंड।
Bihar Police की फिर हुई फजीहत
तुम हमको जांच का प्रक्रिया बताएगा? तुम कौन होता है सीसीटीवी फुटेज मांगने वाला? तुम मेरा डीएसपी है या एसपी? पैरवी करवाता है कि मंत्री के पीए बोल रहे है। यहां क्या लगता है कि चौकीदार बैठा है? मुकेश सहनी तो अब मंत्री भी नही पूर्व मंत्री है। मेरा क्या उखाड़ लेगा। एक थानेदार की जुबान के ये शब्द बिहार पुलिस में अफसरशाही को बयां करने के लिए काफी है। बाइक चोरी की शिकायत पर थानेदार की जुबान से निकले यह शब्द रिकॉर्ड हो गए। पुलिसकर्मी द्वारा वीआईपी चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को दी गई गालियां वायरल हुई तो पुलिस कप्तान ने तत्काल थानेदार को सस्पेंड कर दिया। यह पूरा मामला गया जिले से सामने आया है।
Gaya SSP ने थानेदार को नाप दिया
गया में वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष को आमस थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार द्वारा गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में सीनियर एसपी आशीष भारती ने थानेदार को निलंबित कर दिया है। बीते दिनों गया जिले के आमस थाना के थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। दरअसल, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार की बाइक चोरी हो गई थी। उसी को लेकर वह आमस थाना गए थे। वीआईपी के पीड़ित नेता ने जैसे ही थाना प्रभारी को गुड मॉर्निंग बोला, वह आग बबूला हो गया गए। उस वक्त इतना गुस्सा में थे कि उन्होंने वीआईपी के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी पर भी जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
मुकेश सहनी पर तुम उछल रहा है?
14 सितम्बर को शेरघाटी कोर्ट परिसर से वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार की बाइक चोरी हो गई थी। उसके बाद उन्होंने आमस थाना में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराया था। पीड़ित नेता अनिल कुमार बाइक की जानकारी लेने आमस थाना पहुंचे थे। वीआईपी के नेता को देख थाना प्रभारी ने अपनी वर्दी का ऐसा रौब दिखाया कि वह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को भी दुत्कारने लगे। पीड़ित ने जब घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज देखने और फुटेज मांगने की बात कही तो थानाध्यक्ष ने कहा कि तुम जांच का प्रक्रिया बताओगे? तुम कौन होता है सीसीटीवी फुटेज मांगने वाला? तुम मेरा डीएसपी है या एसपी? पैरवी करवाता है कि मंत्री के पीए बोल रहे है। यहां क्या लगता है कि चौकीदार बैठा है? मुकेश सहनी तो अब मंत्री भी नही है, पूर्व मंत्री है। मेरा क्या उखाड़ लेगा? इतने से भी मन नहीं भरा तो थाना प्रभारी ने जमकर भद्दी गालियां दीं। उन्होंने कहा कि यहां भी सीएम के रिश्तेदार हैं, मालूम है न? मुकेश सहनी पर तुम उछल रहा है? ऑडियो वायरल होने के बाद सीनियर एसपी आशीष भारती ने ऑडियो क्लिप की जांच का आदेश दिया। वायरल ऑडियो की जांच के बाद आमस थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार दोषी पाए गए। आमस थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
1 comment
आइए न बिहार में… धमकाएगा वर्दी वाला गुंडा!!!