Bihar News : दबंगई दिखाने वाले ADM पर गिरी गाज, छिन गया दो विभागों का प्रभार, अब प्रशासनिक कार्रवाई

रिपब्लिकन न्यूज़, मधेपुरा/पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar News में कुर्सी के नशे में खिलाड़ियों से मारपीट करने वाले एडीएम पर कार्रवाई से जुड़ी खबर। ‘रिपब्लिकन न्यूज’ पर खबर प्रसारित होने के बाद एडीएम नप गए हैं।

जांच टीम ने एडीएम शिशिर मिश्रा से जुड़े मामले की तहकीकात के बाद दी रिपोर्ट, अब कार्रवाई। फोटो- RepublicanNews.in

Madhepura News : बैडमिंटन खिलाड़ियों को पीटने वाले एडीएम पर गिरी गाज

खिलाड़ियों को कुर्सी का धौंस दिखाकर पीटने वाले एडीएम आखिरकार नाप दिए गए। बैडमिंटन खिलाड़ियों को गलत शॉर्ट खेलने पर खदेड़कर पीटने वाले एडीएम के खिलाफ एक्शन हुआ है। मधेपुरा में बैडमिंटन खिलाड़ी को दौड़ा कर पीटने वाले एडीएम शिशिर मिश्रा पर बड़ी कार्रवाई की गाज गिरी है। तत्काल उनसे खेल विभाग का प्रभार और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरीय प्रभार छीन लिया गया है। इसके अलावा बिहार सरकार के प्रशासनिक विभाग को एडीएम के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

Madhepura Bihar : डीएम ने बनाई थी जांच टीम, एडीएम मिले दोषी

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए डीएम ने जांच टीम बनाई थी। एडीएम शिशिर मिश्रा द्वारा खिलाड़ी के पिटाई मामले का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम तरणजोत सिंह ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। डीडीसी अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में खाद्य जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण और खेल तथा जिला परिवहन पदाधिकारी निकिता ने जांच की। 5 दिसम्बर को इस मामले की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपा दी गयी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी एडीएम के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

Madhepura ADM : खिलाड़ियों को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल

दरअसल, बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में एडीएम ने बैडमिंटन खिलाड़ी देवराज के साथ मारपीट की थी। शनिवार की शाम इंडोर स्टे़डियम में एडीएम ने उनपर बैंडमिंटन खेलने का दवाब बनाया। मजबूरन उन्हें बैडमिंटन खेलना पड़ा। इस दौरान उन्होंने एक गलत शॉट खेला, जिसके बाद एडीएम आगबबूला हो गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। ‘रिपब्लिकन न्यूज’ पर खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मची थी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on