IPS Shivdeep Lande : सिंघम शिवदीप लांडे के ससुर का जलवा, महाराष्ट्र में कांग्रेस को दी पटखनी

रिपब्लिकन न्यूज, सेंट्रल डेस्क

by Jyoti
0 comments

IPS Shivdeep Lande का जलवा तो हर किसी की जुबान पर रहता है। क्या आपको पता है कि सिंघम शिवदीप लांडे के ससुर महाराष्ट्र की सियासत के बड़े योद्धा हैं।

विजय बाबू शिवतारे ने पुरंदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार संजय जगताप को हराया (फोटो : RepublicanNews.in)

Shivdeep Lande : दामाद से खौफ खाते हैं क्रिमिनल्स, ससुर सियासत के सूरमा

बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप लांडे से तो हर कोई वाकिफ है। उनकी ईमानदारी और उनके एक्शन से बड़े-बड़े सूरमाओं की हवा निकल जाती है। हाल ही में शिवदीप लांडे को आईजी ट्रेनिंग, मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने पूर्णिया रेंज आईजी के पद पर रहते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। अब शिवदीप लांडे के ससुर का सियासी जलवा सामने आया है। महाराष्ट्र के सियासी अखाड़े में आईपीएस शिवदीप लांडे के ससुर ने कांग्रेस को पटखनी दे दी है। शिवदीप लांडे के ससुर पूर्व मंत्री विजयबाबू शिवतारे (Vijay Shivtare) ने कांग्रेस के गढ़ में जीत का परचम लहरा दिया है। यह सीट महाराष्ट्र की राजनीति में बेहद अहम मानी जाती है।

Watch Video

Maharashtra Election : विजयबाबू शिवतारे ने लहराया जीत का परचम

शिवदीप लांडे के ससुर विजयबाबू शिवतारे की गिनती महाराष्ट्र के कद्दावर नेताओं में होती है। देवेंद्र फडणवीस की सरकार में वह मंत्री भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह एकनाथ शिंदे की पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे। महाराष्ट्र की पुरंदर विधानसभा सीट (Purandar assembly seat) से त्रिकोणीय मुकाबले में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार विजयबाबू शिवतारे ने जीत का परचम लहरा दिया है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार संजय जगताप को 24188 वोटों से करारी शिकस्त दी है। विजयबाबू शिवतारे 2009 और 2014 के विधानसभा चुनाव में भी पुरंदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस के गढ़ में उसे मात देने के कारण ही उन्हें मंत्री भी बनाया गया था।

Watch Video

IPS Shivdeep Lande Marriage : 2014 में हुई थी शादी

IPS शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। लांडे की शादी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे पुरंदर से एमएलए विजय शिवतारे की बेटी ममता से हुई है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवदीप ने मुंबई में रहकर यूपीएससी की तैयारी की। इस दौरान उनका एक बड़ा फ्रेंड सर्कल बन गया था। बिहार में तैनात होने के बावजूद शिवदीप अक्सर मुंबई अपने फ्रेंड्स से मिलने जाते थे। शिवदीप द्वारा किए गए कामों की चर्चा बिहार समेत पूरे महाराष्ट्र में हो रही थी। एक फ्रेंड के घर पर आयोजित पार्टी में शिवदीप और ममता की पहली मुलाकात हुई। मुलाकात आगे चलकर पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई। ममता और शिवदीप की शादी 2 फरवरी 2014 को मुंबई में हुई थी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on