Bihar News : 36 घंटे में 5 लोगों की मौत से हड़कंप, बिहार के इस इलाके में दहशत की वजह क्या है?

रिपब्लिकन न्यूज, बेतिया

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार के एक इलाके में अचानक पांच लोगों की मौत हो गई है। मौत के रहस्य से पर्दा उठना बांकी है। परिजन शराब या गांजा से मौत की आशंका जाहिर कर रहे हैं।

जांच के लिए पहुंची टीम

Bettiah News : 36 घंटे में 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बिहार के बेतिया में 36 घंटे में पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। परिजन शराब और गांजा पीने से मौत की आशंका जता रहे हैं। घटना जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है। मौत के पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। कुछ परिजनों ने अधिक शराब और गांजा सेवन को मौत का कारण बताया है। कुछ मृतकों के परिवार ने दमा, लकवा और ठंड से मौत की आशंका जताई है। कोल्ड डायरिया को भी मौत का कारण बताया गया है। हालांकि, अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही मृतकों के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया था।

Bettiah Bihar : इन लोगों की हुई है मौत

मृतकों मे मठिया गांव निवासी उमेश चौधरी के बेटे मनीष चौधरी और स्व.कपिल चौधरी के बेटे सुरेश चौधरी हैं। दोनो आपस ने चाचा और भतीजा हैं। दोनों की मौत शनिवार को हुई है। दूसरी तरफ, मिरुल आलम के बेटे नेयाज अहमद और मोतीराम के बेटे शिवराम की भी मौत हुई है। इसके पहले शुक्रवार को रामेश्वर गुप्ता के बेटे प्रदीप गुप्ता की मौत हुई थी।

Bettiah Police : शराब, गांजा या बीमारी?

गांव में मौत के बाद बीडीओ संजीव कुमार, नरकटियागंज आरक्षी निरीक्षक रमन सिंह, थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, और सिविल सर्जन डॉ. मुर्तुजा अंसारी सहित अन्य अधिकारियों ने मठिया गांव का दौरा किया। डॉक्टर ने घर-घर जाकर मौत के कारणों की जांच की है। डॉ. मुर्तुजा अंसारी ने कहा कि कुछ मौतें अत्यधिक शराब और गांजा पीने के कारण हुई हैं। कुछ लोग भूखे थे, जिससे ठंड और कमजोरी के कारण उनकी जान गई। एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि एक सप्ताह में गांव में सात मौतें हुई हैं। इनमें से एक सड़क दुर्घटना, दो बीमारी, तीन कोल्ड डायरिया, और एक शराब के कारण बताई गई है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या बीमारी की सूचना तुरंत दें।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on