Bihar News में बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। एक थाने की बिल्डिंग में आग लग गई है।
Bihar Police : पटना के पत्रकार नगर थाने में आग
राजधानी पटना में बुधवार की सुबह पुलिस महकमें के लिए खराब शुरुआत रही। पटना के पत्रकार नगर थाने में आग लग गई है। सुबह 10 बजे लगी आग पर फिलहाल काबू नहीं पाया जा सका है। आगलगी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। आग लगने की यह घटना मालखाना में हुई है। बिल्डिंग के कई हिस्से में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई पुलिसकर्मियों को निकाला गया है। जबकि कई पुलिसकर्मी अंदर फंसे हुए बताए जा रहे हैं।
Patna Police : कई पुलिसकर्मी अब भी फंसे
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब 10 बजे पटना के पत्रकार नगर थाने की बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई। आग लगने की सूचना के साथ ही पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, आग की लपटें तेज हो चुकी थी। थाने के बिल्डिंग के तीसरे तल्ले पर लगी आग के कारण मालखाना में रखा महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। अब तक पांच पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकल गया है। जबकि कुछ पुलिसकर्मी अभी भी अंदर फंसे हुए बताए जा रहे हैं।
खबर अपडेट हो रही है