Bihar News : 2 बाइक में टक्कर के बाद जिंदा जल गए 4 लोग, सड़क पर जलती रही लाश

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर Begusarai से जहां दो बाइक की टक्कर के बाद भीषण अग्निकांड देखने को मिला। बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

भीषण सड़क हादसा

Road Accident : हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत

बेगूसराय में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो बाइक की आपस में टक्कर के बाद चार लोग इस हादसे का शिकार हो गए। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। दो लोगों की मौत मौका-ए-वारदात पर जलकर हो गई। जबकि एक युवक की मौत अस्पताल में हो गई है। एक अन्य युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

SH 55 पर हादसा, 2 मृतकों की हुई पहचान

यह घटना बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव के समीप हुई है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी छत्तीस शर्मा एवं सिंघौल थाना क्षेत्र के बागबारा निवासी अरविंद शर्मा के रूप में गई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक बेगूसराय की से मंझौल की ओर जा रहा था। दूसरी बाइक मंझौल की ओर से बेगूसराय जा ही थी। इसी दौरान खम्हार कुंड ढ़ाला के समीप दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

Watch Video

एक ने अस्पताल में तोड़ा दम, आग के करीब नहीं जा सके लोग

बाइक में टक्कर होते ही दोनों बाइक में आग लग गई। कुछ ही देर में आग विकराल हो चुका था। इस कारण कोई भी करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। तुरंत फायर ब्रिगेड और डायल 112 को सूचना दी गई। इसके बाद डायल 112 की टीम पहुंची और दो को किसी तरह से निकाल कर सदर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on