Bihar News में Khan Sir के खान ग्लोबल स्टडीज पर पुलिस के एक्शन से जुड़ी खबर। खान ग्लोबल स्टडीज पर हिंसा भड़काने के आरोप लगे हैं।
Khan Sir : खान सर व गुरु रहमान छूटे, दिलीप को जेल
बीपीएससी के खिलाफ हुए प्रदर्शन को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस ने खान सर और गुरु रहमान को गिरफ्तार करने या डिटेन करने की बात से इनकार किया था। इस बीच छात्र नेता दिलीप को जेल भेजा गया है। अब खान ग्लोबल स्टडीज के सोशल मीडिया हैंडल से हिंसा भड़काने के पोस्ट करने को।लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। गिरफ्तारी नहीं होने के बावजूद खान सर की गिरफ्तारी से जुड़ी भ्रामक खबर फैलाकर हिंसा भड़काने की कोशिश के आरोप में खान ग्लोबल स्टडीज पर केस दर्ज किया गया है।
Khan Global Studies : सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट
सचिवालय 1 SDPO अन्नू कुमारी ने बताया है कि शनिवार की सुबह सोशल मीडिया साइट ट्विटर (X) पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है। पोस्ट में खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है। पटना पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उक्त पोस्ट में कहीं गई बातें तथ्यहीन और भड़काऊ है । शुक्रवार को BPSC अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी क्रम में कोचिंग संचालक खान सर द्वारा स्वयं गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले और छात्रों को समझाने का आश्वासन दिया। उन्होंने आग्रह किया कि उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाए। इसलिए पुलिस वाहन से उन्हें अटल पथ के पास सुरक्षित उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया। पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है।
Patna News : लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने की कोशिश
एसडीपीओ अन्नू कुमारी ने बताया कि जब खान सर की गिरफ्तारी हुई ही नहीं तो सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट साजिश के तहत किए जा रहे हैं। इस पोस्ट का मकसद लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न करना और छात्रों को भड़काना है। इसलिए सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों को भड़काने हेतु भड़काऊ, तथ्यहीन,एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मीडिया हैंडलर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।