Bihar Teacher News में एक हैरान करने वाली खबर। स्कूल में अश्लील वीडियो देखने को लेकर हुए विवाद में शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई। अब विभाग ने कर दी है कार्रवाई।
Bihar News : सरकारी School में चल रहा था अश्लील वीडियो, मारपीट
बिहार में शिक्षकों के बीच मारपीट का यह अनोखा मामला है। क्लास रूम में अश्लील वीडियो देखने का विरोध और इस विरोध के बीच दो शिक्षकों ने एक-दूसरे को पीट दिया। यह मामला सहरसा जिले का है। यहां बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय महारस में 25 अक्टूबर को दो शिक्षकों के बीच मारपीट हुई थी। इस मामले में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जबकि दूसरे शिक्षक पर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इस घटना में नियोजित शिक्षक जख्मी हो गए थे।
Saharsa News : अब DEO ने ले लिया बड़ा एक्शन
मारपीट के इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार भगत को निलंबित कर दिया है। जबकि जख्मी नियोजित शिक्षक उदय मेहता के उपर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई बनमा इटहरी को अनुशंसित किया गया है। डीईओ कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालय अवधि में दो शिक्षक ने आपस में मारपीट की। एक शिक्षक उदय मेहता का सिर फट गया। इनका यह आचरण बिहार सरकारी सेवक नियमावली के प्रतिकूल है।
BPSC Teacher निलंबित, नियोजित शिक्षक पर कार्रवाई की अनुशंसा
विकास कुमार को बिहार राज्य अध्यापक संशोधन नियमावली 2024 के नियम 14 के तहत निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालित की कार्रवाई हुई है। निलंबन अवधि में इनका कार्यालय प्रखंड कार्यालय शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय महिषी निर्धारित किया गया है। मारपीट में जख्मी शिक्षक उदय कुमार पर कार्रवाई के लिए प्रखंड नियोजन इकाई को अनुशंसित किया गया है।
अश्लील वीडियो देखने का विरोध, मारपीट
एक शिक्षक का आरोप है कि दूसरे शिक्षक विद्यालय में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहे थे। उन्होंने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। स्थिति यह हो गई कि दोनों शिक्षक यह भूल बैठे कि वह विद्यालय परिसर में हैं। मारपीट की घटना से स्कूल में अफरातफरी मच गई। इस घटना ने शिक्षा विभाग की साख पर भी सवाल उठाया है।