Bihar News : बेगूसराय में मिली नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री, दो माफिया गिरफ्तार, बोतल देख चौंक पड़ेंगे आप

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में अभी की बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय में एक अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री से जुड़ी हुई। उत्पाद विभाग की टीम ने एक ऐसी मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है, जहां देशी नहीं, बल्कि अंग्रेजी शराब बनाया जा रहा था

यहां अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड की पैकेजिंग की जा रही थी

बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई हुई है। बेगूसराय में एक ऐसी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है जिसे देख कर छापेमारी करने गई टीम भी हैरान है। टीम इसलिए सकते में है क्योंकि यहां बकायदा अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड की पैकेजिंग की जा रही थी। शराब की यह फैक्ट्री बेगूसराय के मुफस्सिल थाना इलाके में चल रही थी।

हैरान रह गई छापेमारी टीम, हर ब्रांड का रैपर लगाकर नकली शराब की पैकिंग

उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की पैकिंग और बिक्री की जाती है। सूचना सत्यापन के बाद टीम ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाखो ओपी के सूजा भर्रा गांव में छापेमारी की। यहां शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। मौके से नकली विदेशी शराब 135 लीटर, स्प्रिट 40 लीटर, 600 खाली बोतल, मैगडौल, इम्पीरियल ब्लू, रॉयल स्टेग और चैंपियन ब्रांड सहित कई ब्रांड की बोतल बरामद की गई है।

उत्पाद विभाग की टीम ने दो माफिया को गिरफ्तार किया है

दो माफिया गिरफ्तार, सरगना के फरार होने की खबर

शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दो माफिया को गिरफ्तार किया है। टीम के हत्थे चढ़े एक शख्स का नाम पवन कुमार और दूसरे का नाम सौरभ कुमार है। बताया जा रहा है कि इस धंधे को ऑपरेट करने वाला मास्टर माइंड मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक सौरव कुमार ने बताया कि हमारी टीम नववर्ष के मद्देनजर शराब कारोबार के खिलाफ एक्शन मोड में काम कर रही है। इसी दौरान सूजा भर्रा में इलाके में नकली शराब बनाकर बोतल में पैकिंग किए जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर जब चिन्हित जगह पर छापेमारी किया गया तो मास्टरमाइंड फरार हो गया। छापेमारी टीम में निरीक्षक राकेश प्रकाश, एसआई सहित अन्य मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on