Bihar Police : 25 ओवर में 3 रन और 4 विकेट…DGP विनय कुमार के स्ट्राइक रेट से थर्रा उठा अंडरवर्ल्ड, मुख्यालय में बड़ी बैठक

जीवन ज्योति, पटना

by Jyoti
2 comments

Bihar Police ने अब खेल का अपना रवैया बदल लिया है। DGP Vinay Kumar के कमान संभालते ही शुरू हुए एनकाउंटर ने अपराधियों को साफ चेतावनी दे दी है। बिहार पुलिस के स्ट्राइक रेट से अपराधी बेचैन हैं।

बिहार पुलिस के स्ट्राइक रेट से अपराधी बेचैन हैं (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar News : डीजीपी विनय कुमार से कांपने लगा अंडरवर्ल्ड

25 ओवर में 3 रन और 4 विकेट…। बिहार पुलिस का यह स्ट्राइक रेट अपराधियों के स्टेडियम में हड़कंप मचा रहा है। बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी विनय कुमार (DGP IPS Vinay Kumar) के एक्शन से अपराधी हिल गए हैं। अंडरवर्ल्ड में खलबली मची है। अब तक डिटेक्शन पर काम कर रही बिहार पुलिस प्रिवेंशन पर फोकस करने लगी है। मकसद साफ है कि अपराध की वारदातों को रोकना है। इसके लिए जो भी सख्त कदम उठाने होंगे, उठाए जाएंगे। इसी कड़ी में बिहार में लगातार एनकाउंटर की खबरें सामने आ रहीं हैं। एनकाउंटर की इन खबरों ने अपराध जगत में खलबली मचा दी है। हर किसी की निगाह अब डीजीपी विनय कुमार के अगले कदम पर जाकर थम जा रही है। इस बीच बुधवार को पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों की लंबी मीटिंग चली है।

Encounter In Bihar : विनय कुमार बने डीजीपी, 25 दिन में 3 एनकाउंटर

बिहार पुलिस की कमान जैसे ही आईपीएस विनय कुमार को सौंपी गई, यह साफ हो गया कि अब अपराध जगत में खलबली मचाने की तैयारी है। 13 दिसंबर की रात पटना के जक्कनपुर इलाके में एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी अजय राय को ढेर कर दिया गया। इस एनकाउंटर ने साफ संकेत दे दिए कि अपराधी अगर बाज नहीं आए तो उनके पर कतरने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसके ठीक बाद 4 जनवरी को पूर्णिया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां भी पुलिस ने कुख्यात कडकैत को मार गिराया। तीन जिलों में आतंक मचाने वाले सुशील मोची को पूर्णिया में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया गया। इस एनकाउंटर को अभी 2 दिन ही हुए थे कि पटना से एनकाउंटर की बड़ी खबर सामने आई। फुलवार शरीफ के हिंदूनी इलाके में मंगलवार को हुए एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने दो डकैतों को ढेर कर दिया। पटना पुलिस ने डकैत लाल दहीन और विवेक को एनकाउंटर में मार गिराया।

Bihar Police Headquarters : 3 घंटे तक VC, क्राइम कंट्रोल कीजिए

लगातार हो रहे एनकाउंटर से बिहार पुलिस ने अंडरवर्ल्ड को साफ संदेश दे दिया है कि अगर उड़ने की कोशिश करोगे तो उड़ा दिए जाओगे। इस बीच बुधवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम जिलों के एसएसपी-एसपी के साथ एक बैठक की गई। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई ASP और SDPO भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि करीब 3 घंटे तक चली बैठक में क्राइम कंट्रोल के अलावा पेंडिंग पड़े आपराधिक मामलों को जल्द पूरा करने तथा फॉरेंसिक जांच से अपराधियों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर अपराध पर अंकुश लगाना है। DGP विनय कुमार के क्राइम कंट्रोल के इस फॉर्मूले से अपराधियों के बीच खलबली मची हुई है।

You may also like

2 comments

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on