Bihar News : बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक कुख्यात को गोली लगी है।
Bihar में पुलिस व अपराधी के बीच गोलीबारी
बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से गोलीबारी की खबर है। इस गोलीबारी में एक कुख्यात अपराधी को गोली लगी है। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान ही अपराधी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। एक कुख्यात अपराधी के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ की खबर के बाद हड़कंप मच गया है।
Muzaffarpur Police ने मकड़ा को मारी गोली
मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी मकड़ा के पैर में गोली लगी है। मकड़ा कांटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है।
सीआईएसएफ जवान को मारी थी गोली
मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पानापुर करियात थाना प्रभारी उमाकांत के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान में कांटी थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी कमरुद्दीन उर्फ मकड़ा ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। जिसमें दो गोली मकड़ा को पैर में लगी है। मकड़ा एनटीपीसी प्लांट में सीआईएसएफ जवान को गोली मारने के मामले सहित लूटपाट के कई मामलों में फरार चल रहा था। कमरुद्दीन उर्फ मकड़ा के पास से एक पिस्टल और कई गोलियां बरामद की गई है।