Bihar News में खबर Election 2024 से जुड़ी हुई। चुनाव आयोग ने बिहार के 2 जिलों के डीएम और एसपी को हटा दिया है।
लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने बिहार के दो जिलों के एसपी और डीएम को हटा दिया है। कुल मिलाकर दो आईपीएस और दो आईएएस को हटाया गया है। आयोग ने इन सभी अफसर को लोकसभा चुनाव के किसी भी कार्य में शामिल नहीं करने का आदेश दिया है।
भोजपुर व नवादा के डीएम-एसपी हटाए गए
चुनाव आयोग द्वारा भोजपुर के डीएम राजकुमार और भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव को हटाया गया है। इसके साथ ही आयोग ने नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और नवादा के एसपी अंबरीश राहुल को भी हटा दिया है। आयोग ने आदेश दिया है कि तत्काल ये अधिकारी अपना प्रभार सौंप दें और लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक इन अधिकारियों को चुनाव से संबंधित किसी भी कार्य में शामिल नहीं किया जाए।