Bihar News : जमीन सर्वे का खूनी अंजाम, बेगूसराय में बुजुर्ग का गला घोंटा, पीट-पीट कर हत्या

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Jyoti
0 comments

Bihar News में Bihar Land Survey का खूनी अंजाम सामने आया है। बेगूसराय में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात से इलाका सहम उठा है।

बेगूसराय में जमीन सर्वे के दौरान बुजुर्ग की हत्या (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Crime News : जमीन सर्वे के लिए नापी, बुजुर्ग की हत्या

जमीन सर्वे को लेकर सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर ने कहा था कि जमीन सर्वे का खूनी अंजाम देखने के लिए मिलेगा। अब बेगूसराय से जमीन सर्वे के दौरान खूनी अंजाम की खबर सामने आ गई है। भतीजे ने चाचा की निर्मम हत्या कर दी है। पहले गमछे से गला घोंटा गया और फिर पीट-पीट कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। यह सनसनीखेज वारदात बेगूसराय के बखरी थाना इलाके में हुई है।

Watch Video

Begusarai News : पहले गला घोंटा, फिर पीट-पीट कर मार डाला

जमीन सर्वे के लिए नापी के दौरान जमीन में हिस्सेदारी को लेकर भतीजे ने बुजुर्ग चाचा की गमछा से फांसी लगाकर और पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना बखरी थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव की है। मृतक का नाम सुर्य नारायण महतो (70 वर्ष) है। वह अपने घर में खाना खा रहे थे। तभी उनका भतीजा पहुंचा और जमीन सर्वे के लिए नापी में चलने की बात कही। सुर्य नारायण महतो जमीन पर पहुंचे। इस दौरान सुर्य नारायण महतो ने अपने भतीजा को कहा कि इस जमीन में तीनों भाइयों का हिस्सा होगा। जिसपर भतीजा महेंद्र महतो और अन्य लोगों ने कहा कि उस जमीन की जोत वह करते हैं। इसलिए दो भाइयों में ही बंटेगा। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया।

Begusarai Today : अस्पताल में डॉक्टरों ने की मौत की पुष्टि

आरोप है कि सुर्य नारायण महतो ने विरोध किया तो गमछा से फांसी लगाकर और मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई। उसकी मौत मौके पर हो ही गई। हालांकि परिजनों के द्वारा सूर्य नारायण महतो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

Watch Video

Bakhri Begusarai : वारदात के बाद इलाके में दहशत

घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दी गई। बखरी थाना पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वहीं हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जमीन विवाद को लेकर हत्या की घटना से लोग दहशत में हैं।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on