Bihar News में दिल दहलाने वाली वारदात चर्चा में है। जमीन के लिए बेइमानी की नियत ने बड़े भाई के हाथों छोटे भाई की हत्या करवा दी।
Samastipur में दिल दहलाने वाली वारदात
मां और पिता की मौत को 3 साल गुजर गए थे। परिवार में दो भाई थे। बड़े भाई की शादी हो चुकी थी। छोटा भाई अविवाहित था। वह हैदराबाद में नौकरी करता था। इसी बीच उसे सूचना मिली कि बड़े भाई ने दो कट्ठा जमीन बेच दिया। जानकारी मिलने के बाद वह गांव पहुंचा। बड़े भाई से जमीन का हिसाब मांगने लगा। बड़े भाई की नियत में बेईमानी थी। उसने छोटे भाई की गला रेत कर हत्या कर दी। फिर अगले दिन सुबह वह ये देखने पहुंचा की छोटे भाई की मौत हुई है या नहीं। इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह सनसनीखेज वारदात समस्तीपुर में हुई है।
छोटे भाई की हत्या कर हुआ फरार
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदा पट्टी वार्ड 9 मोहल्ला में सोमवार की रात बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक स्व उमा सिंह का पुत्र मुकेश कुमार (22 वर्ष) है। ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश हैदराबाद में रहता था। जबकि उसका बड़ा भाई विकास कुमार सिंह गांव में ही रहकर मजदूरी करता था। वह जमीन बेचकर मकान का निर्माण कर रहा था। हैदराबाद में जब इसकी सूचना मुकेश को मिली तो तीन दिन पहले मुकेश समस्तीपुर पहुंचा। जमीन बेचने को लेकर दोनों भाई के बीच दो दिनों से विवाद हो रहा था। सोमवार की रात विवाद बढ़ने के बाद विकास ने मुकेश की तेज धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया।
सुबह वापस लौटा, कहानी बनाने की कोशिश
सुबह विकास फिर से घर पहुंचा। जब उसने यह देखा कि मुकेश की मौत हो गई है तब आसपास के लोगों को से कहने लगा कि अंदर लाश है। दोनों भाई के बीच हो रहे विवाद को देखते हुए लोगों को उसकी साजिश का अंदेशा हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस ने तेज धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार विकास ने मुकेश की हत्या की बात स्वीकार की है।
जमीन बेचकर बना रहा था मकान
ग्रामीणों के अनुसार, मुकेश के पिता और मां की मौत दो-तीन साल पहले हो चुकी है। यह दो भाई था। विकास गांव में था। जबकि मुकेश हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता था। इसी विकास ने करीब दो कट्ठा जमीन बेच डाली और उस पैसे से मकान का निर्माण कर रहा था। इस बीच रविवार को मुकेश हैदराबाद से समस्तीपुर पहुंचा था और जमीन बेचे जाने को लेकर दोनों भाई के बीच दो दिनों से विवाद चल रहा था। रात में भी दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद विकास ने मुकेश पर तेज धारदार हथियार पघड़िया से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मुकेश की अभी शादी नहीं हुई थी। जबकि विकास की शादी हो चुकी है।
बड़े भाई ने स्वीकार किया अपराध : पुलिस
मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजल अंसारी ने बताया कि दोनों भाई के बीच जमीन को लेकर विवाद था। मुकेश पर विकास ने तेज धारदार हथियार से हमला किया और वहां से फरार हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।