Bihar Teacher News : ट्रांसफर पोस्टिंग पर अब क्या करेगी सरकार, HC की रोक के बाद मंत्री का बड़ा बयान

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar Teacher News : शिक्षकों के तबादले पर कोर्ट की रोक के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बड़ा बयान सामने आया है।

HC की रोक के बाद मंत्री का बड़ा बयान (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar News : लाखों शिक्षकों को लगा बड़ा झटका

बिहार में लंबे अरसे से तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। पटना उच्च न्यायालय ने एक आदेश में तबादले पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट का आदेश आते ही राज्य सरकार भी हरकत में आ गई है। अब राज्य के शिक्षा मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ी जानकारी साझा की है।

Watch Video

Transfer Posting पर अब आगे क्या…मंत्री ने बताया

पटना उच्च न्यायालय ने राज्य में शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापना पर तत्काल रोक लगाते हुए राज्य सरकार को तीन सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो स्थानांतरण नीति में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी जो शिक्षक जहां हैं, वहीं नियुक्त होंगे। 5 चरण की सक्षमता परीक्षा के बाद उन शिक्षकों का स्थानांतरण होगा। स्थानांतरण नीति में कई व्यवहारिक दिक्कतें हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक संगठनों ने विभाग को जो भी बातें बताईं हैं, विभाग भी इसे महसूस कर रहा है। फिलहाल शिक्षक अभी जिस विद्यालय में है, वहीं विशिष्ट शिक्षक के तौर पर योगदान करेंगे। पांच चरण की सक्षमता के बाद शिक्षकों का स्थानांतरण होगा।

Watch Video

Patna High Court के फैसले में क्या है

जस्टिस प्रभात कुमार सिंह ने याचिका पर सुनवाई करते हुए शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापना पर तत्काल रोक लगाते हुए राज्य सरकार से तीन सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने शिक्षकों को निर्देश दिया था कि वे 22 नवंबर 2024 तक वे अपना स्थानांतरण और पदस्थापन के लिए विकल्प दे दें। कोर्ट की रोक के बाद तबादले का इंतजार कर रहे लाखों शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on