Train Status : सहरसा, पूर्णिया, पटना, आरा, किउल, राजगीर के रूट पर करते हैं सफर, तो पढ़ लें ट्रेनों से जुड़ी यह 13 जानकारी

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Train Status : बिहार में सुदूर सफर के लिए ट्रेनों की जानकारी होना हमेशा से फायदेमंद होता है। फिलहाल, अगर आप सहरसा, पूर्णिया, पटना, आरा, किउल, राजगीर के रूट पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है।

indian railways train status railway news

Bihar News : 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के बीच चलाई जा रही कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इन ट्रेनों का ठहराव, समय एवं मार्ग पहले की तरह रहेगा। अगर आप, पूर्णिया कोर्ट, बिहारीगंज, सरहसा, दानापुर, पटना, आरा, किउल, मोकामा, राजगीर, ललितग्राम, पाटलिपुत्र आदि स्टेशनों से रेलवे का सफर करते हैं या इस रूट से जुड़े स्टेशनों की यात्रा करते हैं तो नीचे दी गई जानकारी सुरक्षित रख लें। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से दी गई पूरी जानकारी पढ़ें।

Train Status : जानें कब तक चालू रहेंगी कौन-सी ट्रेनें, कितने फेरों को बढ़ाया गया

  1. गाड़ी सं. 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट- बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।
  2. गाड़ी सं. 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।
  3. गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।
  4. गाड़ी सं. 03303/03304 दानापुर-आरा-दानापुर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।
  5. गाड़ी सं. 03319/03320 राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।
  6. गाड़ी सं. 03206/03205 पटना-किउल-पटना स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।
  7. गाड़ी सं. 03346/03345 मोकामा-किउल-मोकामा स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।
  8. गाड़ी सं. 03266/03265 राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल के कुल 33 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 29.03.2025 तक सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को परिचालित की जाएगी।
  9. गाड़ी सं. 03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।
  10. गाड़ी सं. 05570/05569 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल के कुल 42 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05570 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक रविवार एवं गुरुवार को छोड़कर प्रति दिन तथा गाड़ी सं. 05569 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 02.02.2025 से 01.04.2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर प्रति दिन परिचालित की जाएगी।
  11. गाड़ी सं. 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 08 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 05.02.2025 से 26.03.2025 तक प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 07.02.2025 से 28.02.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी।
  12. गाड़ी सं. 03347/03348 पटना-आरा-पटना स्पेशल के कुल 22 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 02.02.2025 से 30.03.2025 तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को परिचालित की जाएगी।
  13. गाड़ी सं. 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कुंभ में कौन मारे गए और कैसे?

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on