Bihar News : आठवीं तक के स्कूल 18 तक बंद, कंपकंपाती ठंड के बीच आया फैसला

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News में ठंड के बीच एक बार फिर से School बंद होने से जुड़ी खबर है। पटना डीएम ने स्कूल बंद करने का फैसला किया है।

school close letter
18 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगे स्कूल

Patna News : 18 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगे स्कूल

बिहार में ठंड से लोग परेशान हैं। ऐसे में सबकी निगाहें स्कूल खुलने या बंद होने के फैसले पर टिकी है। इस बीच पटना डीएम ने फिर से तीन दिनों के लिए स्कूल बंद करने का फैसला किया है। डीएम ने बताया है कि पूर्व के आदेश को 3 दिनों तक बढ़ाया (DM order for School in Patna Today) जा रहा है। ऐसे में पटना जिले के स्कूल 18 जनवरी तक बंद (School Closed in Bihar) रहेंगे। इससे पहले पटना डीएम (DM Order for School) ने 5 जनवरी को आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया था। फिर 12 जनवरी को दूसरे फैसले में स्कूल को 15 जनवरी तक बंद किया गया था।

School News : डीएम ने 5 जनवरी और 12 जनवरी को जारी किया था आदेश

5 जनवरी को जारी आदेश में 11 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद किया गया था। जबकि नवमी और दसवीं कक्षा के स्कूलों का समय सुबह नौ बजे से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे के निर्धारित था। फिर 12 जनवरी के फैसले में स्कूल को 15 जनवरी तक बंद किया गया था। गुरुवार से स्कूल खोला जाना था। लेकिन ठंड को देखते हुए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने छुट्टी को 3 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब स्कूल को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

School Closed In Bihar : बिहार के अन्य जिलों में भी स्कूल बंद होने की उम्मीद

अब तक यही होता आया है कि पटना के जिलाधिकारी भीषण गर्मी या जबरदस्त ठंड के कारण जब स्कूल बंद करने का ऑर्डर जारी करते हैं, उसके बाद राज्य के बाकी 37 जिलों के जिलाधिकारी भी उसी तरह का आदेश जारी करते हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव जब विवादित आईएएस अधिकारी केके पाठक थे तो पटना के डीएम से इसी बात पर झंझट हुआ था, लेकिन अंतिम तौर पर जिलाधिकारी का आदेश ही प्रभावी रहा था। इस बार वह तकरार नहीं है, क्योंकि अब सुलझे हुए आईएएस अधिकारी डॉ. एस. सिद्धार्थ के पास शिक्षा विभाग की कमान है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on