Bihar Police : डीएसपी मो. आदिल बिलाल…पहली पोस्टिंग में ही हत्या, 22वां रैंक लाकर बने थे DSP

विकास कुमार, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar Police के DSP आदिल बिलाल पर हत्या के आरोप हैं। पहली ही पोस्टिंग में मर्डर के आरोपों में घिरे इस डीएसपी की कहानी जान लीजिए।

डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल दरभंगा के हैं निवासी (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar News : बीपीएससी 64वीं में 22वां रैंक लाकर डीएसपी बने थे मो. आदिल बिलाल

जामिया मिलिया इस्लामिया से बीटेक किया। बीआईटी मेसरा से एमटेक की डिग्री हासिल की। सिविल सेवा के मार्फत जन सेवा करने की मंशा जाहिर की। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 22वां रैंक हासिल कर कंधे पर डीएसपी का तमगा लगा। पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग पूरी कर निकले तो ट्रैफिक डीएसपी के रूप में पहली पोस्टिंग हुई और पहले ही पोस्टिंग में बन गए मर्डर के आरोपी। यह कहानी है ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल की। वही मोहम्मद बिलाल जिन पर रोहतास में सरकारी पिस्तौल से युवक की हत्या करने का आरोप लगा है। आरोप है कि जन्मदिन की पार्टी के दौरान अवैध वसूली में पैसे नहीं मिलने से बौखलाए आदिल बिलाल ने करीब आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाई। एक गोली युवक के सीने में दाग दी। जिससे मौके पर ही युवक बादल की मौत हो गई।

DSP Adil Bilal : पहली पोस्टिंग में ही हत्या के आरोपी बने डीएसपी

रोहतास के ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल पर हत्या के आरोप लगे हैं। आदिल की यह पहली पोस्टिंग है। मूल रूप से दरभंगा के बेता निवासी आदिल ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा में 22वां रैंक हासिल किया था। वह डीएसपी के रूप में चयनित हुए थे। बिहार पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सासाराम में उनकी पोस्टिंग बतौर यातायात पुलिस उपाधीक्षक के रूप में हुई थी। अब आदिल पर मर्डर के चार्ज लगे हैं।

Sasaram News : डीएसपी ने सरकारी पिस्टल से कर दी युवक की हत्या

नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ के नजदीक रामजानकी मंदिर के समीप स्थित एक परिसर में शुक्रवार की देर रात बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद चली गोली से एक युवक की मौत हो गई। युवक 32 वर्षीय राणा ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादल के सीने में गोली लगने से मौत हुई है। युवक शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी गांव निवासी अशोक सिंह का पुत्र था। वहीं पुलिस के साथ हुई झड़प के दौरान दो युवक अतुल कुमार और विनोद कुमार के घायल होने की बात बताई जा रही है। मृतक के चाचा संजीव सिंह के अनुसार, बादल अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था।

उसी दौरान सासाराम ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल पुलिस टीम के साथ वहां पहुंच गए। रात के समय पार्टी में हो रहे शोरगुल या किसी अन्य बात को लेकर पुलिस और युवकों के बीच धक्का-मुक्की तथा झड़प होने लगी। इसके बाद पुलिस वालों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली युवक बादल को लग गई, जिसकी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डीएसपी ने अपने सरकारी रिवाल्वर से 6 राउंड गोली चलाई है। जिससे एक युवक की मौत हुई है जबकि दो घायल हैं। परिजनों का आरोप है कि डीएसपी मोहम्मद आदिल वहां वसूली करने पहुंचे थे। शराबबंदी के नाम पर डीएसपी ने वसूली की कोशिश की। पैसे देने से इनकार करने पर ही उन्होंने गोली मार दी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on