Bihar News में बड़ी खबर डीएसपी की गिरफ्तारी से जुड़ी हुई। पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे से रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है।
Bihar Police के भ्रष्ट DSP को CBI ने दबोचा
बिहार में बेखौफ हो चुके अफसर की करतूत एक बार फिर उजागर हो गई है। इस बार पूर्व एमएलसी के बेटे को नक्सली मामले में फंसाने को लेकर करोड़ों की डील करने वाले अफसर पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है। गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। 20 लाख रुपए घूस लेते एनआईए के डीएसपी समेत दो एजेंट को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। यह मामला जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी से संबंधित है।
नक्सली मामले में फंसाने की धमकी, ढाई करोड़ मांगे
गया के एपी कॉलोनी स्थित जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर 19 सितंबर को एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 4.3 करोड़ रुपए नगद और कई हथियार बरामद किया गया था। एनआईए पटना शाखा के डीएसपी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। आरोप है कि डीएसपी द्वारा नक्सली मामले में फंसाने की धमकी देकर 2.5 करोड़ रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह कर खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत सीबीआई से की थी।
पटना से उठाए गए डीएसपी, रिश्तेदारों के घर रेड
जांच में इस शिकायत की पुष्टि होने के बाद सीबीआई की टीम ने गया से डीएसपी के दो एजेंट को रिश्वत के 20 लाख रुपए के साथ गुरुवार को देर रात गिरफ्तार किया है। वहीं पटना से एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई द्वारा डीएसपी के घर सहित यूपी तक के रिश्तेदारों के घरों पर भी छापेमारी की गई।
20 लाख लेते डीएसपी के 2 एजेंट गिरफ्तार
जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के निजी सहायक रविंद्र यादव ने एनआईए छापेमारी के पीछे आरजेडी के किसी कद्दावर नेता के होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि नक्सल गतिविधि में फंसाने और रॉकी यादव को राहत देने के नाम पर 2.5 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। इसी के तहत रिश्वत की पहली किस्त 20 लाख रुपए लेते हुए डीएसपी के 2 एजेंट को गया से सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया हैं। सीबीआई की टीम में 6 एसपी और 4 डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल थे।