Bihar News में चीन के नए खेल का खुलासा हुआ है। एक ट्रक बाल पकड़े जाने के बाद जो बातें सामने आईं हैं, वह चौंकाने वाली है।
Bihar Crime : बिहार और नेपाल बॉर्डर से पकड़े गए तस्कर
डीआरआई की टीम ने के बड़ी करवाई करते हुए दक्षिण भारत से तस्करी करके बालों की ख़ेप लेकर नेपाल भेजने वाले गिरोह के तीन तस्कर को पकड़ा है। DRI ने यह बड़ी करवाई बिहार-नेपाल बॉर्डर के पास में मधुबनी बॉर्डर से किया है।DRI की टीम इस मामले में आगे की करवाई में जुटी हुई है। पकड़े गए तस्करों में दो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं। जबकि एक बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है।
DGP विनय कुमार के स्ट्राइक रेट से थर्रा उठा अंडरवर्ल्ड
Hair Smuggling : मंदिर से चोरी कर बेचे जा रहे बाल
DRI की टीम ने इस मामले में एक मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी करवाई की है। पश्चिम बंगाल नंबर की एक ट्रक पर तश्करी करके ले जाई जा रही बालों की खेप बरामद किया है। बरामद किए गए बाल को दक्षिण भारत के कई तीर्थ स्थलों से चोरी किया गया था। सूत्रों के अनुसार, तिरुपति बालाजी मंदिर और अलग अलग जगहों से चोरी करके बाल की तस्करी की जा रही है। मंदिर में होने वाले मुंडन के बाद बाल की तस्करी की जा रही है।
China : बरामद बाल की कीमत 80 लाख, चीन में डिलीवरी
इस सूचना के बाद करवाई करते हुए WB नंबर की एक ट्रक को पकड़ा गया है। जिसमे करीब 80 लाख रुपए कीमत की बाल पकड़ी गई है। इस मामले में संलिप्त गिरोह के अन्य सदस्य की जानकारी को जुटाई जा रही है। DRI के अधिकारी ने बताया कि भारत में बाल की सप्लाई करना प्रतिबंधित है और कुछ गिरोह जो सक्रिय है उनके द्वारा चोरी छिपे तश्करी करते हुए इसे नेपाल के रास्ते चीन पहुंचाई जाती है। जहां पर इससे विग और अन्य सामग्री का निर्माण कराया जाता है। चीन में इन चीजों की बहुत ज्यादा मांग है और दुनिया भर के देशों में इसकी सप्लाई किया जाता है। पूर्व में इस मामले में ईडी की करवाई और बॉर्डर सील होने से गिरोह के लोग बंगाल की जगह पर इसे बिहार के रास्ते नेपाल में प्रवेश करवाया जाता है।