Bihar News में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हत्याकांड के खुलासे से जुड़ी खबर है। वैशाली पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
Vaishali News : बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मर्डर केस का खुलासा
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की हत्या के राज से पर्दा उठ गया है। करीब 7 महीने तक चली तफ्तीश के बाद पुलिस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता तक पहुंच गई है।वैशाली में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रंजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी महुआ थाना क्षेत्र के भदवास इलाके से हुई। हत्या का यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। हालांकि मृतक की कार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
Vaishali Police : प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या
9 मई को मृतक की लाश हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के समीप से बरामद हुआ था। पुलिस के अनुसार, राजा कुमार सिंह का प्रेम प्रसंग मुख्य आरोपी रंजीत कुमार सिंह की बहन से चल रहा था। रंजीत को जब यह जानकारी मिली तो उसने राजा को पिकअप वैन खरीदने के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के इरादे से राजा के शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया। 23 वर्षीय राजा कुमार सिंह तीन बहनों में इकलौते भाई थे। वह आठ मई को शाम तीन बजे अपनी कार लेकर घर से निकले थे। देर रात तक वापस न लौटने पर उनकी मां सुनीता देवी ने सोनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन उनका शव हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।
Hajipur News : कॉल डिटेल व लोकेशन से पकड़ा गया हत्यारा
इस हत्याकांड के बाद पुलिस लंबे समय से अपराधियों की तलाश में लगी थी। आखिरकार पुलिस मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से मुख्य आरोपी तक पहुंच गई। गिरफ्तार रंजीत कुमार सिंह ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। हालांकि हत्या के बाद गायब की गई राजा की कार अब तक बरामद नहीं हो सकी है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस बाकी आरोपियों को पकड़ने और हत्या में इस्तेमाल की गई कार को खोजने के लिए छापामारी कर रही है।