Bihar Police : पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग का इंतजार खत्म, सब इंस्पेक्टर से लेकर चालक तक को मौका, जल्दी करें आवेदन

जीवन ज्योति, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar Police वैसे पुलिसकर्मियों को बड़ा मौका दे रही है जिनकी ख्वाहिश मुख्यालय में पोस्टिंग की है। आदेश के बाद अब आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डीजीपी विनय कुमार (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar News : पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग के लिए डीजीपी का निर्देश

बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी विनय कुमार की इस पहल से उन पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी जिनकी ख्वाहिश मुख्यालय में पोस्टिंग की है। जिला पुलिस में कार्यरत दरोगा से लेकर सिपाही और चालक तक के लिए पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय पटना आने को इच्छुक पुलिसकर्मियों को आर्थिक अपराध इकाई और साइबर अपराध सेल में पोस्टिंग दी जाएगी। इसके लिए डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर सभी आईजी और जोनल आईजी को पत्र भेजा गया है।

DGP Vinay Kumar : आर्थिक अपराध इकाई और साइबर सेल में मौका

विभिन्न जिलों में कार्यरत पुलिस सब इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही और चालकों को डीजीपी विनय कुमार ने बड़ा मौका दिया है। अगर कोई पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय आने को इच्छुक हैं और आर्थिक अपराध इकाई या साइबर अपराध सेल से जुड़कर काम करना चाहते हैं तो वह गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना नामांकन भेज सकते हैं। डीजीपी के निर्देश पर आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी ने राज्य के सभी आईजी और जोनल आईजी को पत्र भेजा है।

Bihar Police Headquarters : आपराधिक मामला या विभागीय कार्यवाही लंबित न हो

आर्थिक अपराध इकाई पटना में आसूचना संकलन, तकनीकी कार्य, छापेमारी, कार्यालय कार्य समेत अन्य कार्यों के लिए रिक्ति के विरुद्ध पुलिस निरीक्षक से लेकर सिपाही और चालक की पदस्थापना की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन मांगा गया है। मुख्यालय की ओर से यह शर्त रखी गई है कि उन्हीं पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग की जाएगी, जिनकी पिछले 5 वर्षों की सेवा स्वच्छ हो या कोई बड़ी सजा न मिली हो। साथ ही, उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला भी नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही, विभागीय कार्यवाही भी लंबित नहीं होनी चाहिए। नामांकन व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेजा जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on