Bihar News : बेगूसराय में पूर्व विधायक व मुखिया पर जानलेवा हमला, गोलीबारी, शराब माफिया का दुस्साहस

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Jyoti
0 comments

Bihar News में Begusarai की चर्चा है। बेखौफ अपराधियों की करतूत से बेगूसराय थर्रा उठा है। इस बार पूर्व विधायक और मुखिया और जानलेवा हमला हुआ है।

पूर्व विधायक व मुखिया पर जानलेवा हमला

Begusarai में शराब माफिया का खौफ, जानलेवा हमला

बेगूसराय में अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं। बेखौफ अपराधियों ने भाजपा के पूर्व विधायक ललन कुंवर और उनके मुखिया पुत्र अनुराग प्रताप पर जानलेवा हमला किया है। उन पर गोलीबारी की गई है। पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड द्वारा हथियार तानने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जिस वजह से दोनों पिता और पुत्र बाल-बाल बच गए। इस वारदात में शराब माफिया का नाम सामने आया है। मौका-ए-वारदात पर दो गोलियों के निशान मिलने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।

धमकी के बाद शिकायत करने पहुंचे, फायरिंग

घटना तेघरा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव की है। बताया जाता है कि गांव के ही नीरज सिंह का पुत्र शराब मामले में चार दिन पहले जेल से बाहर निकाला था। शनिवार की सुबह उसने पूर्व विधायक ललन कुमार के मुखिया पुत्र अनुराग प्रताप को फोन किया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि तुम लोगों ने ही शराब पकड़वाया है। इस घटना के बाद मुखिया बाइक से धमकी देने वाले के घर पर शिकायत करने पहुंचे। उस समय उसके पिता पूर्व विधायक ललन कुंवर भी उनके पीछे-पीछे पहुंचे।

बॉडीगार्ड ने तानी बंदूक तो बची जान

मुखिया का आरोप है कि जब उसकी मां से बात कर रहे थे, तभी शराब माफिया पहुंचा और हथियार से फायरिंग कर दी। उसके साथ तीन अन्य अपराधी भी थे। सभी बदमाशों के पास हथियार थे और टारगेट करके फायरिंग की गई। लेकिन जब पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड ने पिस्तौल तानकर चेतावनी तब सभी अपराधी फरार हो गए।

सड़क पर दो गोली के निशान

घटना की सूचना तेघरा थाना पुलिस और डीएसपी को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर पीसीसी ढलाई सड़क पर दो गोली लगने के निशान भी पाए गए हैं । वहीं इस मामले में बेगूसराय एसपी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। पुलिस के द्वारा बताया गया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on